भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है। यहां 23 प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन न्यूयॉर्क का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (GST) है। इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या 44 है।
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन को 1903 से 1913 के बीच बनाया गया। इस स्टेशन में में 2 अंडरग्राउंड लेवल्स हैं। फर्स्ट लेवल पर 41 ट्रैक्स जबकि लोअर लेवल पर 26 ट्रैक्स हैं।
न्यूयॉर्क का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन 48 एकड़ पर बना है। इस स्टेशन से रोजाना एवरेज 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेनें पास होती हैं, जिनमें सवा लाख यात्री सफर करते हैं।
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन को देखने काफी टूरिस्ट आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइम्स स्क्वेयर के बाद सबसे ज्यादा टूरिस्ट न्यूयॉर्क के इसी स्टेशन को देखने आते हैं।
इस स्टेशन पर एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है। Waldorf Astoria होटल के नीचे बने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राष्ट्रपति रूजवेल्ट होटल से सीधे स्टेशन पर पहुंचने के लिए करते थे।
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल पर हर साल करीब 19 हजार चीजें खो जाती हैं। रेलवे प्रशासन इनमें से करीब 60% आइटम्स को उनके मालिकों तक पहुंचा देता है।
न्यूयॉर्क की कई मशहूर बिल्डिंग्स और होटल ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन के उपर बनी हैं। इनमें Waldorf Astoria होटल के अलावा मेटलाइफ बिल्डिंग भी है।