Hindi

ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, हावड़ा से दोगुने प्लेटफॉर्म

Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन न्यूयॉर्क में

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है। यहां 23 प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

न्यूयॉर्क का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन न्यूयॉर्क का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (GST) है। इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या 44 है।

Image credits: wikipedia
Hindi

10 साल में बनकर तैयार हुआ था ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन को 1903 से 1913 के बीच बनाया गया। इस स्टेशन में में 2 अंडरग्राउंड लेवल्स हैं। फर्स्ट लेवल पर 41 ट्रैक्स जबकि लोअर लेवल पर 26 ट्रैक्स हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

48 एकड़ में बना है ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन

न्यूयॉर्क का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन 48 एकड़ पर बना है। इस स्टेशन से रोजाना एवरेज 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेनें पास होती हैं, जिनमें सवा लाख यात्री सफर करते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

न्यूयॉर्क में GST को देखने दूसरे नंबर पर आते हैं सबसे ज्यादा टूरिस्ट

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन को देखने काफी टूरिस्ट आते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइम्स स्क्वेयर के बाद सबसे ज्यादा टूरिस्ट न्यूयॉर्क के इसी स्टेशन को देखने आते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

न्यूयॉर्क के GST स्टेशन में एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म

इस स्टेशन पर एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है। Waldorf Astoria होटल के नीचे बने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राष्ट्रपति रूजवेल्ट होटल से सीधे स्टेशन पर पहुंचने के लिए करते थे।

Image credits: wikipedia
Hindi

हर साल लोगों की 19 हजार चीजें यहां से गुम होती हैं

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल पर हर साल करीब 19 हजार चीजें खो जाती हैं। रेलवे प्रशासन इनमें से करीब 60% आइटम्स को उनके मालिकों तक पहुंचा देता है।

Image credits: wikipedia
Hindi

GST स्टेशन के उपर बनी हैं कई बड़ी बिल्डिंग्स

न्यूयॉर्क की कई मशहूर बिल्डिंग्स और होटल ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल स्टेशन के उपर बनी हैं। इनमें Waldorf Astoria होटल के अलावा मेटलाइफ बिल्डिंग भी है।

Image credits: wikipedia

सस्ता हुआ सोना, जानें 28 जुलाई अपने शहर में गोल्ड का भाव

ब्रिटिश रॉयल फैमिली, मुकेश अंबानी-गौतम अडानी से भी अमीर है यह परिवार

ईशा अंबानी के पास 165 Cr का हार, कीमत इतनी कि बन जाएं गदर जैसी 8 फिल्म

क्या दूसरे के टिकट पर कर सकते हैं सफर, जानें क्या है रेलवे का नियम