ईशा अंबानी के पास 165 Cr का हार, इस कीमत में बन जाएं गदर जैसी 8 मूवी
Business News Jul 28 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
ईशा अंबानी के पास करोड़ों की कीमत वाला डायमंड नेकलेस
ईशा अंबानी के पास बेशकीमती अनकट डायमंड नेकलेस है। इस डायमंड नेकलेस को उन्होंने पहली बार अपनी मेहंदी सेरेमनी में पहना था।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा के डायमंड नेकलेस की कीमत 165 करोड़ रुपए
डायमंड और ज्वैलरी एक्सपर्ट्स की मानें तो ईशा अंबानी के इस हीरों के हार की कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर यानी 165 करोड़ रुपए के आसपास है।
Image credits: Getty
Hindi
इस नेकलेस की कीमत में बन जाएं 'गदर' जैसी 8 फिल्में
ईशा अंबानी के डायमंड नेकलेस की कीमत इतनी है कि उस रकम में सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' जैसी 8 मूवी बन जाएं। गदर का बजट 20 करोड़ रुपए था।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी के नेकलेस में 50 अनकट डायमंड
ईशा अंबानी के इस डायमंड नेकलेस में 50 बड़े अनकट डायमंड लगे हुए हैं, जिन्हें बेहद खास और जटिल पैटर्न में सेट किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी ने सिर्फ दो बार पहना है ये डायमंड नेकलेस
बता दें कि ईशा अंबानी ने इस डायमंड नेकलेस को शादी के बाद दूसरी बार तब पहना था, जब वे NMACC की लॉन्चिंग के दूसरे दिन इवेंट में पहुंची थीं।
Image credits: Getty
Hindi
ईशा ने वैलेंटिनो गाउन के साथ पहना था डायमंड नेकलेस
इस इवेंट में ईशा अंबानी ने मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन खूबसूरत रेड 'वैलेंटिनो गाउन' के साथ इस डायमंड नेकलेस को पहना था।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी के पास सोना और पन्ना से बना रानी हार भी
ईशा अंबानी के पास ऐसे कई कीमती हार हैं, जिनमें से एक सोना और पन्ना से बना रानी हार है। इस हार को ईशा अंबानी ने अपनी शादी के दिन पहना था।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी ने बहू श्लोका को दिया था 500 करोड़ का डायमंड नेकलेस
कहा जाता है कि नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को एक डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया था। कीमत करीब 500 करोड़ रुपए आंकी गई है। ये दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस माना जाता है।