Hindi

ब्रिटिश परिवार से 16 गुना अधिक अमीर है सऊदी शाही फैमिली

ब्रिटिश शाही परिवार से सऊदी शाही परिवार करीब 16 गुना अधिक अमीर है। वर्तमान में इस परिवार के मुखिया यानी राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद हैं।

Hindi

15 हजार सदस्य हैं सऊदी शाही परिवार में

सऊदी शाही परिवार में लगभग 15000 सदस्य हैं। अलवलीद बिन तलाल वर्तमान में लगभग 20 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ अल सऊद परिवार के सबसे धनी सदस्य हैं।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक सऊदी शाही फैमिली

सऊदी शाही परिवार 1.4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कुल तीस लाख तीन हजार करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

अल यामामा पैलेस में रहते हैं सऊदी अरब के राजा

सऊदी अरब के राजा अल यामामा पैलेस में रहते हैं। यह उनका ऑफिशियल रेजिडेंस है. इस परिवार के पास दुनिया भर में कई आलीशान हवेलियां हैं। अल यामामा पैलेस 1983 में रियाद में बनाया गया था।

Image credits: social media
Hindi

शाही सऊदी परिवार का शानदार क्रूज

सऊदी शाही परिवार के पास कई लग्जरी क्रूज जहाज हैं। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पास 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की एक नौका है।

Image credits: socail media
Hindi

प्राइवेज जेट के साथ सोने-चांदी का खजाना

सऊदी शाही परिवार के पास सोने-चांदी और हीरों का खजाना है। इस भव्य महल में करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों के साथ प्राइवेट जेट भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

4 मिलियन वर्ग फुट में फैला शाही पैलेस

सऊी शाही पैैलेस 4 मिलियन वर्ग फुट में फैला है। यह  स्थानीय नज्दी शैली में बनाया गया है। इस महल में हजारों कमरे हैं और महल में मूवी थिएटर, कई स्विमिंग पूल और एक मस्जिद है। 

Image credits: social media
Hindi

चार सप्ताह की छुट्टी पर खर्च किए थे 100 मिलियन

क्राउन प्रिंस ने मोरक्को में चार सप्ताह की छुट्टियों पर 100 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। 1000 स्टाफ सदस्यों की सेना के साथ वे अपने पसंदीदा अवकाश स्थल टैंजियर तक गई थी।

Image credits: social media
Hindi

अंडरवॉटर मेडिटेशन रूम

यह खूबसूरत महल 57 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसमें एक अंडरवाटर मेडिटेशन रूम, एक प्राइवेट थियेटर, एक स्क्वैश कोर्ट, दो बॉलरूम और एक नाइट क्लब शामिल है।

Image credits: family
Hindi

पार्टी के बुक कर लेते हैं पूरा आइलैंड

सऊदी क्राउन प्रिंस ने एक दर्जन सऊदी साथियों की कंपनी में असीमित मौज-मस्ती पर 50 मिलियन डॉलर खर्च किए। मालदीव के इस पूरे आइलैंड को ही यह प्राइवेट पार्टी के लिए बुक करते होंगे।

Image credits: social media

ईशा अंबानी के पास 165 Cr का हार, कीमत इतनी कि बन जाएं गदर जैसी 8 फिल्म

क्या दूसरे के टिकट पर कर सकते हैं सफर, जानें क्या है रेलवे का नियम

Bank Holiday in August: अगस्त में 14 दिन बैंकों की छुट्टी, देखें List

ITR भरते ही आ गया Income Tax नोटिस तो घबराएं नहीं, ध्यान रखें ये बातें