Hindi

घर बैठे आसानी से बनवाएं पासपोर्ट, जानें कितना आता है खर्च?

Hindi

घर बैठे पासपोर्ट के लिए करें अप्लाई

पासपोर्ट के लिए घर से ही ऑनलाइन अप्लाई कर दें। यह बेहद आसान है। इसके लिए किसी की जरूरत भी नहीं चाहिए। पैसे भी ज्यादा नहीं लगेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

पासपोर्ट बनवाने क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए

एड्रेस प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ प्रूप के लिए 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट।

Image credits: Getty
Hindi

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रक्रिया

Passport Seva वेबसाइट पर जाएं, अकाउंट बनाकर लॉगिन करें। Apply for Fresh Passport या Re issue of Passport पर क्लिक करें।

Image credits: Getty
Hindi

Passport एप्लीकेशन चेक करें

एप्लिकेशन में पूछी गई डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें। होम पेज पर आकर View Saved या Submitted Applications पर क्लिक करें।

Image credits: freepik
Hindi

पासपोर्ट के लिए अपॉइमेंट बुक करें

Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें। अपॉइंटमेंट बुक करें और पेमेंट करें। Print Application Receipt पर क्लिक कर प्रॉसेस पूरा करें।

Image credits: freepik
Hindi

पासपोर्ट बनवाने का खर्च कितना है

फ्रेश पासपोर्ट के लिए 1,500 रुपए फीस देनी होती है। तत्काल पासपोर्ट के लिए 2,000 रुपए। नाबालिग के पासपोर्ट का खर्च 1,000 रुपए आएगा।

Image credits: Getty
Hindi

पासपोर्ट कितने दिन में मिल जाता है

नॉर्मल पासपोर्ट के प्रोसेसिंग का समय 30 से 45 दिन है। तत्काल मोड पर पासपोर्ट के आवेदन का समय और पूरी प्रक्रिया 7 से 14 दिन में हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या पुलिस वैरिकेशन के बिना भी पासपोर्ट मिल सकता है

पासपोर्ट आपको पुलिस वैरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही मिलता है। इस दौरान आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

पासपोर्ट कहां आता है

पासपोर्ट एप्लिकेशन भरते समय आपने जहां का एड्रेस प्रूफ दिया है, उसी पते पर पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के जरिए आता है।

Image Credits: Freepik