1 जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए।
1 जुलाई से HDFC का मर्जर HDFC Bank में हो गया। इस सौदे में HDFC के हर शेयर होल्डर को 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिले।
11 जुलाई को हुई जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कैसिनो और हॉर्स राइडिंग की इनकम पर 28% टैक्स का फैसला लिया गया।
टमाटर के दाम से राहत देते हुए 16 जुलाई को सरकार ने सस्ते टमाटर बेचने का फैसला किया। NAFED और NCCF के जरिए 80 रुपए किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं।
20 जुलाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हो गई। डीमर्जर के बाद JFS के नए शेयर की कीमत 261 रुपए प्रति शेयर हुई।
24 जुलाई को सरकार ने EPFO के करीब 7 करोड़ मेंबर्स को गुड न्यूज देते हुए बताया कि 2022-23 के लिए EPF पर 8.15 परसेंट का ब्याज मिलेगा।
इस महीने भारत ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर बैन लगाने का फैसला लिया। इस फैसले से देश में चावल के दाम गिरे लेकिन दुनिया में कीमतें बढ़ गईं।
ऑयल पाम की खेती बढ़ाने 25 जुलाई से मेगा ऑयल पाम प्लांटेशन अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान का उद्देश्य आयात कम करना है।
इनकम टैक्स रिटर्न भरने का 31 जुलाई आखिरी मौका है। इसके बाद 5,000 रुपए के जुर्माने के साथ आईटीआर भर पाएंगे। अब तक 6 करोड़ लोग फाइल कर चुके हैं।