Hindi

जुलाई में इन 10 बदलावों ने आम आदमी की जेब पर डाला असर

Hindi

रसोई गैस के दाम

1 जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC का मर्जर

1 जुलाई से HDFC का मर्जर HDFC Bank में हो गया। इस सौदे में HDFC के हर शेयर होल्डर को 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिले।

Image credits: Getty
Hindi

ऑनलाइन गेमिंग पर GST

11 जुलाई को हुई जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कैसिनो और हॉर्स राइडिंग की इनकम पर 28% टैक्स का फैसला लिया गया।

Image credits: Freepik
Hindi

सस्ते हुए टमाटर के दाम

टमाटर के दाम से राहत देते हुए 16 जुलाई को सरकार ने सस्ते टमाटर बेचने का फैसला किया। NAFED और NCCF के जरिए 80 रुपए किलो टमाटर बेचे जा रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

RIL Jio Demerger

20 जुलाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हो गई। डीमर्जर के बाद JFS के नए शेयर की कीमत 261 रुपए प्रति शेयर हुई।

Image credits: Getty
Hindi

PF पर 8.15 प्रतिशत ब्याज

24 जुलाई को सरकार ने EPFO के करीब 7 करोड़ मेंबर्स को गुड न्यूज देते हुए बताया कि 2022-23 के लिए EPF पर 8.15 परसेंट का ब्याज मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

चावल के दाम कम हुए

इस महीने भारत ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर बैन लगाने का फैसला लिया। इस फैसले से देश में चावल के दाम गिरे लेकिन दुनिया में कीमतें बढ़ गईं।

Image credits: Freepik
Hindi

पाम तेल का उत्पादन बढ़ाने पर जोर

ऑयल पाम की खेती बढ़ाने 25 जुलाई से मेगा ऑयल पाम प्लांटेशन अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान का उद्देश्य आयात कम करना है।

Image credits: Getty
Hindi

ITR फाइल करने की लास्ट डेट

इनकम टैक्स रिटर्न भरने का 31 जुलाई आखिरी मौका है। इसके बाद 5,000 रुपए के जुर्माने के साथ आईटीआर भर पाएंगे। अब तक 6 करोड़ लोग फाइल कर चुके हैं।

Image credits: Freepik

Petrol Diesel Price : जानें किन शहरों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेट

सावन का चौथा सोमवार, रवि योग पर जानें क्या है आपके शहर में सोने का भाव

खरीदने जा रहे नया घर तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी दिक्कत

WhatsApp पर आ रहे स्पैम Call तो ये सेटिंग कर लें On, वरना ठगे जाएंगे