बता दें कि +92, +84, +62 से आने वाले WhatsApp कॉल पाकिस्तान, मलेशिया, केन्या, वियतनाम और इथोपिया जैसे देशों से किए जा रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों से इन स्पैम व्हाट्सएप नंबर से आने वाले कॉल में भारी इजाफा हुआ है। इन ISD नंबर से आने वाले कॉल वीडियो कॉल होते हैं।
इन नंबरों से अगर आपके पास वीडियो कॉल आया और जब तक आप कॉल रिसीव करके कुछ समझ पाते हैं तब तक ये साइबर ठग अपना काम कर चुके होते हैं।
इन ठगों को सिर्फ चंद सेकेंड का ऐसा वीडियो चाहिए, जिसमें आपका चेहरा दिख रहा हो। इसके बाद ये आपके चेहरे को अश्लील वीडियो के साथ एडिट कर लेते हैं।
बाद में इसी अश्लील वीडियो से ये आपको ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं, कई बार ये वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देते हैं।
व्हाट्सएप ने हाल ही में साइलेंट अननोन कॉलर फीचर जारी किया है, जिसका इस्तेमाल करके अनजान नंबर से आने वाले कॉल को डिफॉल्ट रूप से साइलेंट किया जा सकता है।
इस फीचर की मदद से अनजान नंबर से आने वाली कॉल से छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि, यूजर्स बाद में इन कॉल्स को कॉल टैब में देख सकते हैं।
WhatsApp पर आने वाले अनजान नंबर को साइलेंट करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप एप को ओपन करें। यदि एप अपडेट नहीं है तो पहले एप अपडेट कर लें।
अब WhatsApp की सेटिंग में जाएं। यहां आपको Privacy के ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद calls के ऑप्शन पर टैप करें।
अब आपको Silence unknown callers का नया ऑप्शन दिखेगा, जिसे आपको ऑन करना है। इसके बाद आपके WhatsApp नंबर पर अनजान नंबर से आने वाले कॉल साइलेंट हो जाएंगे।