Hindi

10 हजार से शुरू किया बिजनेस, अब बने मुंबई के दूसरे सबसे अमीर आदमी

Hindi

10 हजार रुपए से शुरू किया बिजनेस

दिलीप सांघवी ने अपने बिजनेस की शुरूआत सिर्फ 10 हजार रुपए से की थी। आज अपनी मेहनत और लगन के दम पर वे अमीरों की लिस्ट में छा गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी है सांघवी की प्रॉपर्टी

दिलीप सांघवी की प्रॉपर्टी 1,49,000 करोड़ रुपए है। इस समय वे मुंबई के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। भारत से सबसे रईस लोगों में इनकी गिनती है। कंपनी का प्रॉफिट 8000 करोड़ है। 

Image credits: Getty
Hindi

दो बिजनेस चलाते हैं सांघवी

दिलीप सांघवी ने साल 2016 में यूएस-बेस्ड ओक्यूलर टेक्नोलॉजी का अधिग्रहण किया था। इसके बाद 2021 में इन्होंने सेल विनलेवी के राइट्स हासिल किए। वे कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं दिलीप सांघवी

1983 में दिलीप सांघवी ने सिर्फ 10 हजार रुपए से मनोचिकित्कीय दवाइयां बनाने का बिजनेस स्टार्ट किया। यह पैसे उन्होंने अपने पिता से व्यापार शुरू करने के लिए थे। पिता दवाई कारोबारी थे। 

Image credits: Getty
Hindi

अब कैसी है सांघवी की कंपनी

1983 में शुरू की गई सांघवी की कंपनी 2023 में भारत की सबसे वैल्यूएबल फार्मा कंपनी बन गई है। कंपनी की इतनी कमाई है कि वे मुंबई के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सन फार्मा के मालिक सांघवी

दिलीप सांघवी ने जिस कंपनी की शुरूआत 40 साल पहले की थी उस कंपनी का नाम सन फार्मा है। 2023 में सन फार्मा का प्रॉफिट 8474 करोड़ पहुंच गया। यह कंपनी स्पेशल ड्रग्स पर फोकस करती है।

Image credits: Getty
Hindi

मुसीबतें भी सांघवी से हारीं

2014-18 के बीच कंपनी ने सबसे कठिन हालातों का सामना किया। एफडीआई से जुड़ी दिक्कतें भी आईं और कंपनी का प्रॉफिट गिरकर 2096 करोड़ तक पहुंच गया। अब प्रॉफिट चार गुना बढ़ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

अब कितनी हो रही कमाई

कठिन समय के बावजूद दिलीप सांघवी ने मेहनत जारी रखी और 2023 तक सन फार्मा का प्रॉफिट बढ़कर 8474 करोड़ पहुंच गया। अब यह कंपनी स्पेशल ड्रग्स पर फोकस करती है।

Image credits: Getty

कितना कमाकर कोई फिल्म होती है सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर?

कौन है देश की सबसे धनी महिला, इतनी नेटवर्थ-जानें इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

दिल्ली से लखनऊ तक सस्ता हुआ सोना, जानें 29 जुलाई आपके शहर का भाव

आईआईटी-आईआईएम नहीं गए, फिर भी चला रहे कई बड़ी कंपनियां