दुनिया का सबसे महंगा जूता! कीमत 41 लाख, जानें इतना क्या खास
Business News Jul 29 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
स्टीव जॉब्स की Apple कभी जूते बनाती थी
आईफोन बनाने वाली ऐपल पहले जूते बनाया करती थी। ऐपल के एक जूते की निलामी होने जा रही है, इसलिए आज इसकी चर्चा हो रही है।
Image credits: Pexels
Hindi
आईफोन से पहले क्या-क्या बनाती है ऐपल
ऐपल गैजेट्स के अलावा टी-शर्ट जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है, वो बात अलग है कि ये प्रोडक्ट ज्यादा ट्रेंड में नहीं सिर्फ चुनिंदा ऐपल स्टोर में ही दिखते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
ऐपल के जूते कौन पहनता था
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 90 के दशक में Apple अपने कर्मचारियों के लिए जूते बनाया करती थी, जिनका कलह सफेद हुआ करता था।
Image credits: Freepik
Hindi
Nike के जूते से मिलते थे ऐपल के स्नीकर्स
Apple ने स्नीकर्स शूज डिजाइन किए थे, जो बिल्कुल Nike के Air Forces मॉडल की तरह दिखते थे। हालांकि ये जूते सिर्फ गिफ्ट देने के पर्पज से बनाए गए थे।
Image credits: Freepik
Hindi
Apple के शूज की निलामी
1990 के ट्रेनर शूज Sotheby की वेबसाइट पर नीलामी के लिए लिस्ट हैं। इन्हें कोई भी खरीद सकता है। ऐपल प्रोडक्ट की तरह उसके जूते की कीमत भी काफी हाई है।
Image credits: Pexels
Hindi
ऐपल शूज की कीमत कितनी है
ऐपल के इस शूज की लिस्टिंग प्राइस 50,000 डॉलर मतलब भारतीय रुपए में करीब 41 लाख रुपए हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
Apple के जूते इतने महंगे क्यों
चूंकि ऐपल के ये जूते इससे पहले कभी भी किसी आम के लिए सेल में उपलब्ध नहीं कराए गए, इसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।
Image credits: Twitter
Hindi
ऐपल के ये शूज दिखने में कैसे हैं
Apple के इन जूतों पर समय का असर दिख रहा है। इन पर ग्लू और हल्के दाग साफ नजर आ रहे हैं। मिडसोल पर पीलापन भी दिखाई दे रहा है।