पहली बार सपनों का आशियाना यानी घर खरीदने से पहले काफी सोच-विचार कर लें। क्योंकि जल्दबाजी में किया गया फैसला बाद में काफी भारी पड़ सकता है।
जब भी आप घर खरीदने का प्लान बनाएं तो सबसे पहले अपना बजट तय कर लें। यानी आप किस कीमत तक का घर अफॉर्ड कर सकते हैं।
इसके बाद आप जहां घर खरीद रहे हैं, उसकी लोकेशन को जरूर देखें। क्योंकि घर आदमी जीवन में एक बार ही खरीदता है। इसके लिए लोकेशन बेहद अहम है।
इसके बाद आप आप अलग-अलग बैंकों से ये बता करें कि आपकी सैलरी पर बैंक आपको कितना होम लोन प्रोवाइड करा सकते हैं।
साथ ही इस बात का ध्यान जरूर रखें कि बैंक आपको किस रेट पर होम लोन दे रहे हैं। अलग-अलग बैंकों के होम लोन रेट का एनालिसिस जरूर करें।
घर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसे आप भविष्य और अपने परिवार की जरूरतों के मुताबिक खरीद रहे हैं। यानी घर कितना बड़ा होगा, ये पहले तय कर लें।
सारी चीजें फाइनल करने के बाद बिल्डर से ये पता करें कि आपको डाउनपेमेंट कितना देना है। इससे आपको ये क्लियर हो जाएगा कि लोन कितना लेना है।
अगर आप मल्टी में फ्लैट खरीद रहे हैं तो सबसे पहले OC और RERA रजिस्ट्रेशन चेक कर लें। क्योंकि इससे आप भविष्य में किसी दिक्कत में नहीं पड़ेंगे।