कॉफी पीने से लेकर ज्वेलरी खरीदने तक और शानदार होटल में स्टे करने तक कहीं न कहीं टाटा और अंबानी ब्रांड्स ही हम चुनते हैं।
देश में कई प्रोडक्ट्स के कारोबार में टाटा और रिलायंस का दबदबा देखने को मिलता है। कम्युनिकेशन से लेकर कपड़ों तक में दोनों के बीच मुकाबला है।
टाटा के तनिष्क का सर्राफा बाजार पर कई सालों से दबदबा है। जबकि रिलायंस ज्वेल्स हाल ही में मार्केट में आया और अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है।
टाटा स्टारबक्स की शुरुआत अक्टूबर 2012 में हुई। यहां की कॉफी खूब पसंद की जाती है। रिलायंस के प्रेट ए मैंगर के आने के बाद इसे टक्कर मिल रही है।
बिग बास्केट की मार्केट में मौजूदगी एक दशक से भी ज्यादा समय से है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का JioMart तेजी से कस्टमर्स के बीच पॉपुलर हो रहा है।
टाटा नियो बिग बास्केट से सामान उपलब्ध करवाता है। वहीं, रिलायंस जियो के लिए JioMart यही काम करता है।
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स Tata Neu क्रोमा से जियो रिलायंस डिजिटल से, कपड़े Neu क्लिक, वेस्टसाइड से, जियो AJIO और Zivame से उपलब्ध करवाता है।
फैशन और एसेसरीज के साथ स्टाइलिश फैशनेबल प्रोड्क्टस को लेकर टाटा जुडियो और रिलायंस ट्रेंड्स के बीच मार्केट में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है।