Hindi

टाटा या अंबानी, जानें कौन है कारोबार और ब्रांड का किंग?

Hindi

Tata vs Ambani ब्रांड्स

कॉफी पीने से लेकर ज्वेलरी खरीदने तक और शानदार होटल में स्टे करने तक कहीं न कहीं टाटा और अंबानी ब्रांड्स ही हम चुनते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

टाटा और रिलायंस के बीच मुकाबला

देश में कई प्रोडक्ट्स के कारोबार में टाटा और रिलायंस का दबदबा देखने को मिलता है। कम्युनिकेशन से लेकर कपड़ों तक में दोनों के बीच मुकाबला है।

Image credits: Getty
Hindi

Reliance Jewels v/s Tanishq

टाटा के तनिष्क का सर्राफा बाजार पर कई सालों से दबदबा है। जबकि रिलायंस ज्वेल्स हाल ही में मार्केट में आया और अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

Pret A Manger v/s Tata Starbucks

टाटा स्टारबक्स की शुरुआत अक्टूबर 2012 में हुई। यहां की कॉफी खूब पसंद की जाती है। रिलायंस के प्रेट ए मैंगर के आने के बाद इसे टक्कर मिल रही है।

Image credits: Our own
Hindi

Bigbasket v/s Jio Mart

बिग बास्केट की मार्केट में मौजूदगी एक दशक से भी ज्यादा समय से है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का JioMart तेजी से कस्टमर्स के बीच पॉपुलर हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

Tata Neu v/s Reliance Jio

टाटा नियो बिग बास्केट से सामान उपलब्ध करवाता है। वहीं, रिलायंस जियो के लिए JioMart यही काम करता है।

Image credits: Our own
Hindi

टाटा नियो या रिलायंस जियो में कौन बेस्ट

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स Tata Neu क्रोमा से जियो रिलायंस डिजिटल से, कपड़े Neu क्लिक, वेस्टसाइड से, जियो AJIO और Zivame से उपलब्ध करवाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

Zudio v/s Reliance trends

फैशन और एसेसरीज के साथ स्टाइलिश फैशनेबल प्रोड्क्टस को लेकर टाटा जुडियो और रिलायंस ट्रेंड्स के बीच मार्केट में वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है।

Image credits: Our own

5 अगस्त 2023 सोने के दाम पर लगा ब्रेक, जानें आज 10 ग्राम Gold का रेट

मोटा मुनाफा कमाने को रहें तैयार, अगस्त में आनेवाले हैं ये 9 IPO

क्या आप जानते हैं? व्रत में खाया जाने वाला सेंधा नमक कहां से आता है

बूढ़े होने पर कैसे दिखेंगे ये 10 क्रिकेटर, 2 को तो पहचानना भी मुश्किल