Hindi

क्या आप जानते हैं? व्रत में खाया जाने वाला सेंधा नमक कहां से आता है

Hindi

सेंधा नमक कहां पाया जाता है

व्रत में सिर्फ सेंधा नमक का इस्तेमाल होता है। ये नमक सिर्फ पाकिस्तान में होता है और वहीं से आता है। इसे रॉक साल्ट या हिमालयन साल्ट भी कहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या पाकिस्तान रोक सकता है भारत को सेंधा नमक देना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 के दशक में भारत-पाकिस्तान के बीच सेंधा नमक की हमेशा आपूर्ति को लेकर समझौता हुआ था। इसलिए इसे रोका नहीं जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान से आने वाला सेंधा नमक इतना सस्ता क्यों

पाक से भारत आने वाली व्यापार की हर वस्तु पर 200% का शुल्क लगता है। सेंधा नमक 2 रुपए किलो में आता है और 200 फीसदी का इसपर भी ड्यूटी लगता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान में सेंधा नमक कहां मिलता है

पाक के पश्चिमोत्तर पंजाब में नमक कोह नाम की पहाड़ी है। यहीं से नमक मिलता है। पहाड़ियों की श्रृंखला में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी 'खेवड़ा नमक खान' है।

Image credits: Freepik
Hindi

खेवड़ा नमक खान से कितना नमक निकलता है

खेवड़ा नमक खान से हर साल करीब 4.65 लाख टन नमक निकलता है। ये खान इतनी बड़ी है कि आने वाले 500 सालों तक नमक की सप्लाई कर सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

खेवड़ा नमक खान से कैसे निकालते हैं नमक

इस खान में 40 KM लंबा टनल है। सुरंग बनाकर नमक निकाला जाता है। 50% नमक निकाला और इतना ही छोड़ा जाता है ताकि पथरीली दीवारों को सपोर्ट बना रहे।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान में नमक खान का इतिहास

इतिहास के मुताबिक, खेवड़ा नमक खान की खोज सिकंदर के काल में तब हुई जब खेवड़ा इलाके पर हमला हुआ। घोड़ों के दीवारों के चाटने से नमक का पता चला था।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत में कहां मिलता है सेंधा नमक

हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की सांभर झील में भी सेंधा नमक मिलता है लेकिन काफी कम मात्रा में। इसकी क्वालिटी पाकिस्तान के सेंधा नमक से हल्की है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या सेंधा नमक ही लाहौरी नमक है

सिंध या सिंधु इलाके से आने के कारण सेंधा नमक सैंधव नमक कहलाता है। लाहौर से आने के चलते इसे लाहौरी नमक कहते हैं।

Image credits: Freepik

बूढ़े होने पर कैसे दिखेंगे ये 10 क्रिकेटर, 2 को तो पहचानना भी मुश्किल

नूंह देश का सबसे पिछड़ा जिला, जानें टॉप-10 में कौन-कौन से नाम

सोने में गिरावट का सिलसिला जारी, जानें 4 अगस्त 2023 क्या है गोल्ड रेट

PNB में है अकाउंट, फटाफट कर लें ये काम वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में