Hindi

PNB में है अकाउंट, फटाफट कर लें ये काम वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में

Hindi

31 अगस्त तक KYC कर लें अपडेट

अगर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में आपका भी अकाउंट है तो फटाफट KYC अपडेट करा लें। बैंक ने खाताधारकों को 31 अगस्त तक का समय दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

जिनका KYC नहीं उन्हें PNB ने दी सूचना

जिन ग्राहकों का KYC अपडेट नहीं हुआ है, उन्हें PNB की ओर से रजिस्टर्ड एड्रेस पर दो नोटिस और मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना दी गई है।

Image credits: Getty
Hindi

इन तरीकों से अपडेट कर सकते हैं KYC

बैंक ने कहा है कि अगर आपका अकाउंट 31 मार्च 2023 से KYC अपडेट के लिए ड्यू है तो आप PNB वन/IBS/रजिस्टर्ड ईमेल/पोस्ट या बैंक की ब्रांच में आकर इसे अपडेट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

KYC अपडेट नहीं हुआ तो आएगी ये दिक्कत

बैंक ने साफ कहा है कि 31 अगस्त से पहले KYC अपडेशन का काम पूरा कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपके अकाउंट में ट्रांजेक्शन से जुड़ी दिक्कत आ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

KYC स्टेटस जानने के इन नंबरों पर करें कॉल

PNB में आपके अकाउंट का KYC अपडेट है या नहीं, इसकी जानकारी के लिए ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 18001802222 या 18001032222 पर कॉल करके पूछ सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बैंक की ब्रांच में जाकर भी अपडेट करा सकते हैं KYC

बैंक में KYC अपडेट कराने के लिए आपको एक फॉर्म मिलेगा। इसमें जरूरी दस्तावेज अटैच कर जमा करना होगा। इसके बाद KYC अपडेट हो जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

घर बैठे PNB-वन ऐप से कर सकते हैं KYC

घर बैठे KYC अपडेट करना है तो PNB-वन ऐप के जरिए भी कर सकते हैं। KYC के लिए एड्रेस प्रूफ, लेटेस्ट फोटो, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

Image credits: freepik
Hindi

पेंशनर वीडियो कॉल से अपडेट करा सकते हैं KYC

इसके अलावा अगर कोई पेंशनर बैंक की ब्रांच में नहीं जा सकता तो वीडियो कॉल के जरिए भी अपना KYC अपडेट करा सकता है।

Image Credits: freepik