ITR हो गया फाइल, जानें खाते में कब आएगा रिफंड; ऐसे करें चेक
Business News Aug 03 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
टैक्सपेयर्स को अब रिफंड का इंतजार
ITR फाइल करने के बाद अब टैक्सपेयर्स को रिफंड का इंतजार है। हर कोई जानना चाहता है कि उनके खाते में रिफंड कब तक आएगा।
Image credits: freepik
Hindi
जानें किस कंडीशन में आता है Refund
बता दें कि ITR रिफंड उस कंडीशन में आता है, जब आपका टैक्स पेमेंट एक्चुअल टैक्स लाइबिलिटी से ज्यादा होता है।
Image credits: freepik
Hindi
कितने दिनों के भीतर आ जाता है Refund
इनकम टैक्स रिफंड ITR फाइल करने की तारीख से 7 से 120 दिनों (6 महीने) के भीतर आ जाता है। ज्यादातर केस में ये 15 दिनों में ही आ जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
कैसे चेक करें इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस
इनकम टैक्स रिफंड का क्या स्टेटस चेक करने के लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
NSDL की वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं रिफंड स्टेटस
इसके अलावा नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की वेबसाइट tin.tin.nsdl.com के जरिये भी टैक्स रिफंड का स्टेटस देख सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें
सबसे पहले www.incometax.gov.in की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद यूजर आईडी (पैन) और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
Image credits: freepik
Hindi
इसके बाद इन प्रॉसेस को फॉलो करें
यहां 'E-File' ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद 'इनकम टैक्स रिटर्न' चुनें और फिर 'व्यू फाइल्ड रिटर्न' पर क्लिक करें।
Image credits: freepik
Hindi
View Details ऑप्शन को सिलेक्ट करें
अब आपको 'व्यू डिटेल्स' ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा, जो फाइल किए गए नए ITR का स्टेटस दिखाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
इस वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं ITR रिफंड स्टेटस
वेबसाइट tin.tin.nsdl.com के जरिए भी इनकम टैक्स स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपना पैन नंबर दर्ज करना होगा। अब असेसमेंट ईयर चुनें। 'रिफंड पेमेंट' स्टेटस सामने आ जाएगा।