Hindi

निवेशकों के एक ही दिन में डूबे 3.56 L करोड़, इन 5 Share ने किया बर्बाद

Hindi

शेयर बाजार में बर्बादी का बुधवार

शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन बर्बादी से कम नहीं रहा। सेंसेक्स में जहां 676 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी भी 207 अंक टूट गया।

Image credits: freepik
Hindi

एक समय 954 अंकों से ज्यादा गिर गया था शेयर बाजार

एक समय सेंसेक्स 954 अंकों की गिरावट के साथ 65,515 के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ रिकवरी आई।

Image credits: freepik
Hindi

एक ही दिन में निवेशकों के 3.56 लाख करोड़ डूबे

बुधवार को बाजार में आई सुनामी के चलते निवेशकों के एक ही दिन में 3.56 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

Image credits: Getty
Hindi

घटकर इतना रह गया BSE कंपनियों का मार्केट कैप

मंगलवार को जहां BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 306.80 लाख करोड़ था। लेकिन बुधवार को ये 303.24 लाख करोड़ रुपए रह गया।

Image credits: freepik
Hindi

सबसे ज्यादा गिरावट हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में

बाजार में सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर रहा। ये शेयर 3.55% की गिरावट के साथ 2992 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

दूसरे नंबर पर TATA STEEL के शेयर में गिरावट

दूसरे नंबर पर टाटा स्टील रहा, जिसमें 3.45% की गिरावट रही। ये शेयर 118 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

TATA MOTORS का शेयर भी 3.26% टूटा

तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स के शेयर में दिखी। टाटा मोटर्स का शेयर 3.26% की गिरावट के साथ 622 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

Bajaj Finserv का शेयर भी 2.88% तक टूटा

चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फिनसर्व को हुआ। इसका शेयर 2.88% की गिरावट के साथ 1527 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

NTPC का शेयर भी टूटा

पांचवे नंबर पर सबसे ज्यादा कमजोरी NTPC के शेयर में दिखी। ये शेयर 2.69% की गिरावट के साथ 219 रुपए पर क्लोज हुआ।

Image credits: Getty

10 आदतें जो बना देगी मालामाल, हमेशा फुल रहेगा बैंक अकाउंट!

कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता पर्सनल लोन, यहां जानें

कौन है ये खूबसूरत हसीना, जिसने 429 लोगों को ठगा?

इन 3 बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर