9.30 से लेकर 13.40 प्रतिशत तक ब्याज दर, 0.50% तक प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 500 रुपए और जीएसटी, वुमन प्रोफेशनल्स के लिए जीरो शुल्क।
पर्सनल लोन पर 10 से 12.80 प्रतिशत तक का ब्याज। एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्ज।
पर्सनल लोन पर 10 से 11.40 प्रतिशत तक का ब्याज, एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 10,000 रुपए।
BOI से पर्सनल लोन लेने पर 10.25 से 14.75 प्रतिशत तक ब्याज, 2 परसेंट न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 10,000 रुपए तक प्रोसेसिंग फीस।
Axis Bank से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 10.49 से 22 प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ सकता है।
पर्सनल लोन पर 10.49 से 24 प्रतिशत तक ब्याज, न्यूनतम 6,999 और 3.5 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस।
पर्सनल लोन पर 10.50 से 24 परसेंट तक ब्याज, प्रोसेसिंग फीस 4,999 रुपए तक।
10.50 से लेकर 16% तक ब्याज दर, 2.5% तक प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्ज !
पर्सनल लोन लेने पर 10.65 से 16.25 तक ब्याज केनरा बैंक लेता है। हालांकि, इस बैंक की प्रोसेसिंग शुल्क जीरो है।
ब्याज दर 10.90 से 18.25 प्रतिशत तक है। प्रोसेसिंग फीस 1 से 2% तक न्यूनतम 1,000 रुपए और अधिकतम 10,000 रुपए+जीएसटी।
पर्सनल लोन पर 10.99 से 24 प्रतिशत तक ब्याज दर। 2.50% तक प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी ।
SBI में पर्सनल लोन पर 11 से 14 प्रतिशत तक ब्याज है। प्रोसेसिंग फीस 1.50% या न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 15,000 रुपए + GST