Business News

कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता पर्सनल लोन, यहां जानें

Image credits: Getty

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

9.30 से लेकर 13.40 प्रतिशत तक ब्याज दर, 0.50% तक प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 500 रुपए और जीएसटी, वुमन प्रोफेशनल्स के लिए जीरो शुल्क।

Image credits: Getty

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

पर्सनल लोन पर 10 से 12.80 प्रतिशत तक का ब्याज। एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्ज।

Image credits: Freepik

इंडियन बैंक

पर्सनल लोन पर 10 से 11.40 प्रतिशत तक का ब्याज, एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 10,000 रुपए।

Image credits: Getty

बैंक ऑफ इंडिया

BOI से पर्सनल लोन लेने पर 10.25 से 14.75 प्रतिशत तक ब्याज, 2 परसेंट न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 10,000 रुपए तक प्रोसेसिंग फीस।

Image credits: Freepik

एक्सिस बैंक

Axis Bank से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 10.49 से 22 प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ सकता है।

Image credits: Getty

IDFC फर्स्ट बैंक

पर्सनल लोन पर 10.49 से 24 प्रतिशत तक ब्याज, न्यूनतम 6,999 और 3.5 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस।

Image credits: Getty

HDFC बैंक

पर्सनल लोन पर 10.50 से 24 परसेंट तक ब्याज, प्रोसेसिंग फीस 4,999 रुपए तक।

Image credits: Getty

ICICI बैंक

10.50 से लेकर 16% तक ब्याज दर, 2.5% तक प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्ज !

Image credits: Getty

केनरा बैंक

पर्सनल लोन लेने पर 10.65 से 16.25 तक ब्याज केनरा बैंक लेता है। हालांकि, इस बैंक की प्रोसेसिंग शुल्क जीरो है।

Image credits: Getty

बैंक ऑफ बड़ौदा

ब्याज दर 10.90 से 18.25 प्रतिशत तक है। प्रोसेसिंग फीस 1 से 2% तक न्यूनतम 1,000 रुपए और अधिकतम 10,000 रुपए+जीएसटी।

Image credits: Getty

कोटक महिंद्रा बैंक

पर्सनल लोन पर 10.99 से 24 प्रतिशत तक ब्याज दर। 2.50% तक प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी ।

Image credits: Getty

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

SBI में पर्सनल लोन पर 11 से 14 प्रतिशत तक ब्याज है। प्रोसेसिंग फीस 1.50% या न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 15,000 रुपए + GST

Image credits: Getty