रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी कोलकाता की कंपनी 7 Sense International ने लोगों के साथ बड़ी धोखाधड़ी की है। इस कंपनी ने पैसे लेकर भी लोगों को घर नहीं दिए।
अब ED इस कंपनी की जांच कर रहा है। वहीं, इस मामले में बांग्ला फिल्म स्टार और TMC सांसद नुसरत जहां का कनेक्शन भी सामने आ रहा है।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) को इस कथित धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस से नेता बनीं TMC सांसद नुसरत जहां के खिलाफ एक शिकायत मिली है।
बीजेपी लीडर शंकुदेब पांडा ने ED को दी शिकायत में नुसरत जहां का नाम लिया है। उन्होंने कहा है कि नुसरत 7 सेंस इंटरनेशनल कंपनी में डायरेक्टर हैं।
शंकुदेब पांडा ने कहा कि इस कंपनी ने इंडियन ओवरसीज बैंक के 429 कर्मचारियों को कोलकाता के बाहरी इलाके में अपार्टमेंट देने के बदले धोखा दिया है।
पांडा का आरोप है कि 7 सेंस इंटरनेशनल कंपनी ने घर देने के वादे के साथ ग्राहकों से डाउन पेमेंट के तौर पर मोटी रकम वसूली थी। लेकिन उन्हें अब तक घर नहीं मिला।
इतना ही नहीं, पांडा ने कहा है कि TMC सांसद नुसरत जहां लोगों से वसूली गई रकम का इस्तेमाल अपने प्रोडक्शन हाउस में कर रही हैं।
पांडा के मुताबिक, बैंक के 429 कर्मचारियों ने 2014 में कंपनी को 5.50 लाख रुपए दिए थे। बाकी का पैसा तीन किस्तों में देना था। लेकिन कोई फ्लैट नहीं मिला।