Hindi

इन 3 बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Hindi

देश के 3 बड़े बैंकों ने किया लोन रेट में इजाफा

देश के तीन बड़े बैंकों ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। इन बैंकों ने अपने लोन की दरों में इजाफा कर दिया है। ये दरें 1 अगस्त से प्रभावी हो चुकी हैं।

Image credits: freepik
Hindi

PNB, ICICI और Bank of India ने बढ़ाए MCLR रेट

इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, ICICI और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। इन बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा किया है।

Image credits: freepik
Hindi

होम लोन के अलावा सभी तरह के लोन हो जाएंगे महंगे

होम लोन के अलावा ऑटो लोन और ज्यादातर कंज्यूमर लोन इसी MCLR से जुड़े होते हैं। ऐसे में अब लोगों पर EMI का बोझ बढ़ना तय है।

Image credits: freepik
Hindi

ICICI Bank ने MCLR में किया इतना इजाफा

ICICI Bank ने सभी अवधि के लोन के लिए MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की बढोतरी की है। बैंक ने एक साल के लिए MCLR 8.85% से बढ़ाकर 8.90% कर दी है।

Image credits: freepik
Hindi

Bank of India ने भी अपनी MCLR दरें बढ़ाईं

इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने एक साल से लिए MCLR को 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी कर दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

पंजाब नेशनल बैंक ने MCLR रेट में की इतनी बढ़ोतरी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 3 और 6 महीने का MCLR 8.30% और 8.50% कर दिया है। वहीं, एक साल के लिए MCLR अब 8.60 और तीन साल के लिए 8.90% है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या होता है MCLR

बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स या MCLR रिजर्व बैंक द्वारा लागू किया गया एक बेंचमार्क है, जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए अपनी ब्याज दरें तय करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

MCLR के नीचे कोई बैंक नहीं दे सकता लोन

MCLR वो न्यूनतम ब्याज दर है, जिसके नीचे कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता। बैंकों के लिए हर महीने ओवरनाइट, एक महीने, 3 महीने, 6 महीने, एक साल और 2 साल का MCLR घोषित करना जरूरी होता है।

Image Credits: freepik