देश के तीन बड़े बैंकों ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। इन बैंकों ने अपने लोन की दरों में इजाफा कर दिया है। ये दरें 1 अगस्त से प्रभावी हो चुकी हैं।
इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, ICICI और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। इन बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लैंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा किया है।
होम लोन के अलावा ऑटो लोन और ज्यादातर कंज्यूमर लोन इसी MCLR से जुड़े होते हैं। ऐसे में अब लोगों पर EMI का बोझ बढ़ना तय है।
ICICI Bank ने सभी अवधि के लोन के लिए MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की बढोतरी की है। बैंक ने एक साल के लिए MCLR 8.85% से बढ़ाकर 8.90% कर दी है।
इसी तरह बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने एक साल से लिए MCLR को 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी कर दिया है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 3 और 6 महीने का MCLR 8.30% और 8.50% कर दिया है। वहीं, एक साल के लिए MCLR अब 8.60 और तीन साल के लिए 8.90% है।
बता दें कि मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स या MCLR रिजर्व बैंक द्वारा लागू किया गया एक बेंचमार्क है, जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए अपनी ब्याज दरें तय करते हैं।
MCLR वो न्यूनतम ब्याज दर है, जिसके नीचे कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता। बैंकों के लिए हर महीने ओवरनाइट, एक महीने, 3 महीने, 6 महीने, एक साल और 2 साल का MCLR घोषित करना जरूरी होता है।