Hindi

10 आदतें जो बना देगी मालामाल, हमेशा फुल रहेगा बैंक अकाउंट!

Hindi

फाइनेंशियल गोल तय करें

सबसे पहले अपना फाइनेंशियल गोल तय करें कि आपको कहां तक पहुंचना है। इसमें कितना समय लगेगा और कितना पैसा होना चाहिए। इसी हिसाब से पैसे बचाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

मंथली बजट बनाएं

हर महीने का बजय पहले से ही तैयार कर लें। उन सभी पेमेंट को चुकाने के लिए पैसे जुटाएं, जो आपको भरने हैं। इससे आपकी सेविंग ट्रैक पर रहेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रेडिट कार्ड का बिल भरें

क्रेडिट कार्ड एक तरह से लोन ही है। बिल भरने से चूकने पर भारी ब्याज देना पड़ता है। इससे क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड बिल समय पर भरें।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑटोमेटिक सेविंग ऑप्शन अपनाएं

फाइनेंशियल गोल पाने के लिए अभी से फ्यूचर की प्लानिंग करें। रिटायरमेंट फंड स्कीम PPF, NPS में इनवेस्ट करें। इससे पैसा समय पर जमा होता रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

आज से निवेश शुरू कर दें

फाइनेंशियल गोल पाने के लिए आज से ही निवेश करना शुरू कर दें। इससे समय के साथ पैसा बढ़ता रहेगा और वित्तीय लक्ष्य भी आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें

क्रेडिट स्कोर लोन लेने में आपकी काफी मदद करता है। अच्छा क्रेडिट स्कोर कार, लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम को कम कर सकता है। हमेशा इसे अच्छा रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

फाइनेंस की ABCD समझें

पर्सनल फाइनेंस को अच्छी तरह समझें। निवेश के लिए किसी जानकार की मदद लेने से न हिचकें। उनकी सलाह पर शेयर, म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

'हेल्थ इज वेल्थ' को न भूलें

पैसा बनाना है तो अपनी और फैमिली की हेल्थ दुरुस्त रखें। बार-बार बीमार होने से बचत इलाज में चली जाएगी। इसलिए सेहत पर फोकस करें।

Image credits: Freepik
Hindi

50-30-20 का रूल फॉलो करें

हर किसी को 50-30-20 नियम को फॉलो करना चाहिए। इनकम का 50% जरूरतों, 30% अपनी इच्छाओं और 20% पैसे की बचत करनी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रॉपर्टी मेंटेनेंस पर फोकस

अपनी प्रॉपर्टी की मेंटेनेंस पर फोकस रखें। इससे लंबे समय तक प्रॉपर्टी पर बड़ा खर्च नहीं करना पड़ेगा और बड़ी बचत हो पाएगी।

Image credits: Freepik

कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता पर्सनल लोन, यहां जानें

कौन है ये खूबसूरत हसीना, जिसने 429 लोगों को ठगा?

इन 3 बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Loan लेने के बाद सैलरी का कितना हिस्सा EMI में जाएगा, जान लें फॉर्मूला