Hindi

जंग के बीच इजराइल जाने पर क्यों तुले इस देश के लोग, आखिर क्या है वजह

Hindi

इजराइल जाने की गुहार

श्रीलंका के नागरिक आर्थिक संकट के बीच युद्धग्रस्त इजराइल जाने की गुहार लगा रहे हैं। ये लोग इजराइल के खेतों, कंस्ट्रक्शन साइट और सुपरमार्केट्स में काम करना चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल जाना चाहते हैं श्रीलंका के लोग

श्रीलंकाई सरकार में श्रम एवं विदेश रोजगार मंत्री मनुशा ननायाक्करा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को इजराइल जाने के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल जाने की जिद क्यों

करीब 9,000 श्रीलंकाई श्रमिक अभी इजराइल में काम कर रहे। इनकी कमाई से श्रीलंका की इकोनॉमी सुधरती है। इजराइल में उन्हें श्रीलंका से 10 गुना ज्यादा सैलरी मिलने की उम्मीद है।

Image credits: Pexels
Hindi

इजराइल में श्रमिकों की जरूरत

इजराइल-हमास का युद्ध चल रहा है। इसमें इजराइल की बड़ी आबादी लगी है। फिलिस्तीनी श्रमिक अपने घर चले गए हैं। ऐसे में इजराइल अब दूसरे देशों के श्रमिकों को बुला रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

श्रीलंका से बाहर जाना चाहते हैं लोग

श्रीलंका में काम करने वालों का कहना है कि उनके देश की आर्थिक हालात खराब हो चुके हैं। यहां भूखों मरने से अच्छा है कि युद्धग्रस्त इजराइल में जाकर 10 गुना ज्यादा कमाई की जाए।

Image credits: Getty
Hindi

क्या युद्ध से डर नहीं लगता

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए श्रीलंका के श्रमिक कहते हैं कि उन्हें युद्ध वाले हालातों में रहने का अनुभव है। श्रीलंका के युद्ध में भी वे रह चुके हैं। इसलिए डर नहीं लगता।

Image credits: Getty
Hindi

श्रीलंका और इजराइल की कमाई

श्रमिकों का कहना है कि अभी श्रीलंका में उन्हें हर महीने 72,000 श्रीलंकाई रुपए सैलरी मिलती है। इतने में घर चला पाना मुश्किल है। ऐसे में इजराइल जाकर हर महीने 7 लाख तक कमाई का मौका है

Image Credits: Getty