Hindi

अब सोना-चांदी की तस्करी नहीं आसान, आ गया गहने खरीदने का नया नियम!

Hindi

गहने खरीदने का नया नियम क्‍या है

पहली बार सोने-चांदी जैसी कीमती धातुएं E-Way Bill के दायरे में आ गई हैं। अब एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में गहने ले जाने के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक बिल जरूरी होगा।

Image credits: Getty
Hindi

E-Way Bill किस पर लागू होगा

CBIC की नोटिफिकेशन के मुताबिक, नया नियम दुकानदार और कस्टमर्स दोनों पर लागू होगा। सोने-चांदी के कीमती गहने ले जाने के लिए ई-वे बिल देना पड़ेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कहां-कहां लागू होगा ई-वे बिल

केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड ने साफ कर दिया है कि राज्य के भीतर या बाहर एक जगह से दूसरी जगह गहने ले जाने के लिए ई-वे बिल जेनरेट जरूरी होगा।

Image credits: Getty
Hindi

कहां-कहां लागू नहीं होगा नया नियम

बंदरगाह, एयरपोर्ट, एयर कार्गो कॉम्‍पलेक्‍स, सीमा शुल्‍क स्‍टेशन कंटेनर फ्रेट स्‍टेशन जैसी जगहों पर ई-वे बिल लागू नहीं किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

कितने महंगे गहनों पर लागू होगा नया नियम

CBIC की नोटिफिकेशन के मुताबिक, 2 लाख से ज्यादा कीमत के आभूषणों पर ई-वे बिल नियम लागू होगा और ये बिल दिखाना ही पड़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

गहने खरीदने का नया नियम कब से लागू होगा

1 अक्‍टूबर, 2023 से नियम लागू होगा। हालांकि, राज्‍य अपनी सुविधा के अनुसार इसे लागू कर पाएंगे। बिल लागू करने का फैसला राज्य कर आयुक्‍त लेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या गहनों की रिपेयरिंग पर भी लगेगा ये नियम

CBIC की तरफ से बताया गया है कि गहनों की रिपेयरिंग या टूट फूट को सही कराने के लिए ले जा रहे हैं तो भी ई-वे बिल की जरूरत पड़ेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या नए नियम में कोई छूट भी है

CBIC के मुताबिक, व्‍यापारियों को ई-वे बिल जेनरेट करने पर गाड़ी की डिटेल्स डालने पर छूट रहेगी। सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या ऑनलाइन गहने खरीदने पर भी लागू होगा नियम

ऑनलाइन सोने-चांदी के गहने खरीदने पर स्पेशल नंबर और ई-वे बिल जेनरेट किया जाएगा। यानी ऑनलाइन गहनों की खरीदारी पर भी नियम लागू होगा।

Image credits: Getty
Hindi

नए नियम का सर्राफा बाजार पर असर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नया नियम कारोबार पर बेवजह कंप्लायंस बढ़ाएगा। एक और नियम आने से कारोबार प्रभावित होगा। आम आदमी पर भी इसका असर होगा।

Image credits: Freepik

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा ने पापा को गिफ्ट की CAR, जानें कीमत

जानें टमाटर कहां मिल रहा सबसे सस्ता, अलग-अलग शहरों में क्या चल रहे भाव

खुशखबरी ! 60 हजार के नीचे आया सोना, जानें 8 अगस्त 2023 का गोल्ड रेट

ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे घर, जानें लिस्ट में किस-किसके बंगले