ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने Prestige Estates शेयर पर BUY की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1914 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 1,180 से करीब 62% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने आदित्य बिड़ला रियल इस्टेट के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,448 रुपए दिया है। 28 मार्च को यह शेयर 2,000 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म BNP परिबास ने बजाज फाइनेंस शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 10,700 रुपए रखा है। शुक्रवार, 28 मार्च को यह शेयर 8,929.90 रुपए पर बंद हुआ।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज बुलिश हैं। नई रिपोर्ट में इस शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया है, जो पहले 4,065 रुपए था।
ऑनलाइन कार बिक्री प्लेटफॉर्म CarTrade Tech शेयर पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा बुलिश हैं। इस पर BUY रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,779 रुपए दिया है। 28 फरवरी को शेयर 1,654.65 रु पर बंद।
SUV और ट्रैक्टर मार्केट में दमदार पकड़ रखने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर को लेकर नोमुरा की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इस शेयर का टारगेट 3,681 रुपए दिया है, जो अभी 2,661.15 रु पर है।
नोमुरा ने टीवीएस मोटर के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,689 रुपए तय किया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को शेयर 2,415.05 रुपए पर बंद हुआ।
ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग की मजबूत खिलाड़ी Sansera Engineering के शेयर को लेकर भी पॉजिटिव संकेत हैं। नोमुरा ने टारगेट प्राइस 1,669 रुपए तय किया है। अभी शेयर 1,217.70 रु पर है।
नोमुरा ने Uno Minda के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,233 रुपए दिया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को शेयर 876.95 रुपए पर बंद हुआ।
एयरटेल शेयर को लेकर भी पॉजिटिव संकेत हैं। इस शेयर पर मिराए असेट शेयरखान बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,920 रुपए दिया है। 28 फरवरी को शेयर 1,727.40रु पर बंद।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।