इस नवरात्रि खरीदोगे तो पैसों में खेलोगे, बेतहाशा रिटर्न देंगे 10 शेयर!
Hindi

इस नवरात्रि खरीदोगे तो पैसों में खेलोगे, बेतहाशा रिटर्न देंगे 10 शेयर!

1. Prestige Estates Share Price Target
Hindi

1. Prestige Estates Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने Prestige Estates शेयर पर BUY की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1914 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 1,180 से करीब 62% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@natalianul35
2. Aditya Birla Real Estate Share Price Target
Hindi

2. Aditya Birla Real Estate Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने आदित्य बिड़ला रियल इस्टेट के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,448 रुपए दिया है। 28 मार्च को यह शेयर 2,000 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
3. Bajaj Finance Share Price Target
Hindi

3. Bajaj Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म BNP परिबास ने बजाज फाइनेंस शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 10,700 रुपए रखा है। शुक्रवार, 28 मार्च को यह शेयर 8,929.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

4. HAL Share Price Target

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज बुलिश हैं। नई रिपोर्ट में इस शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया है, जो पहले 4,065 रुपए था।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. CarTrade Tech Share Price Target

ऑनलाइन कार बिक्री प्लेटफॉर्म CarTrade Tech शेयर पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा बुलिश हैं। इस पर BUY रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,779 रुपए दिया है। 28 फरवरी को शेयर 1,654.65 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

6. Mahindra & Mahindra Share Price Target

SUV और ट्रैक्टर मार्केट में दमदार पकड़ रखने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर को लेकर नोमुरा की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इस शेयर का टारगेट 3,681 रुपए दिया है, जो अभी 2,661.15 रु पर है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

7. TVS Motor Share Price Target

नोमुरा ने टीवीएस मोटर के शेयर पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,689 रुपए तय किया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को शेयर 2,415.05 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

8. Sansera Engineering Share Price Target

ऑटो कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग की मजबूत खिलाड़ी Sansera Engineering के शेयर को लेकर भी पॉजिटिव संकेत हैं। नोमुरा ने टारगेट प्राइस 1,669 रुपए तय किया है। अभी शेयर 1,217.70 रु पर है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

9. Uno Minda Share Price Target

नोमुरा ने Uno Minda के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,233 रुपए दिया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को शेयर 876.95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

10. Airtel Share Price Target

एयरटेल शेयर को लेकर भी पॉजिटिव संकेत हैं। इस शेयर पर मिराए असेट शेयरखान बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1,920 रुपए दिया है। 28 फरवरी को शेयर 1,727.40रु पर बंद।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

सोने के दाम पर लगा 'ग्रहण', जानें आज 24K Gold का ताजा भाव

इस सरकारी स्टॉक में पैसा लगाओ और देखो खेल, बंपर रिटर्न पक्का!

5% उछला सरकारी कंपनी का Stock, गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल

₹5 लाख तक इमरजेंसी कैश चाहिए? ये 10 बैंक दे रहे सबसे कम EMI और ब्याज पर