शुक्रवार, 28 मार्च को ऑयल एंड गैस सेक्टर की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies बुलिश हैं।
शुक्रवार, 28 मार्च को ओएनजीसी के शेयर में जबरदस्त तेजी है। इस शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल आया है। दोपहर 12 बजे तक शेयर 254.40 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ओएनजीसी के शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए 375 रुपए का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 50% तक ज्यादा है। अभी शेयर ऑलटाइम हाई 345 रु से नीचे है।
जेफरीज का कहना है कि ONGC कुछ सालों में मजबूत प्रोडक्शन ग्रोथ कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने बताया कि FY26-30 के दौरान 10-12% प्रोडक्शन CAGR पाने की उम्मीदकर रही है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट- कच्चे तेल-गैस की कीमतों में सुधार से कंपनी को आने वाले वित्त वर्षों में 14% की एनुअल EPS ग्रोथ मिल सकती है। मौजूदा क्रूड ऑल प्राइस कंपनी के लिए अट्रैक्ट्रिव हैं।
ONGC को उम्मीद है कि FY25-FY27 तक गैस उत्पादन 9% सालाना दर से बढ़ सकता है। FY26-27 में क्रूड ऑयल की कीमत 75-80 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान है। मुंबई जोन में उत्पादन बढ़ सकता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।