सिर्फ 7 STOCKS और तेजी से Grow करेगा आपका पैसा,मिलेगा Maximum Returns!
Hindi

सिर्फ 7 STOCKS और तेजी से Grow करेगा आपका पैसा,मिलेगा Maximum Returns!

1. Airtel Share Price Target
Hindi

1. Airtel Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान एयरटेल के शेयर पर बुलिश हैं। 12 महीनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,920 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,721.50 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Getty
2. Ashok Leyland Share Price Target
Hindi

2. Ashok Leyland Share Price Target

शेयरखान की अगली पसंद Ashok Leyland का शेयर है। इस शेयर को लॉन्ग टर्म में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 285 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 207 रुपए से करीब 37% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@artpik
3. Kotak Mahindra Bank Share Price Target
Hindi

3. Kotak Mahindra Bank Share Price Target

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में मिराए असेट शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 2,500 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 2,158 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Federal Bank Share Price Target

फेडरल बैंक शेयर पर भी शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। 12 महीनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 240 रुपए का दिया है, जो करंट प्राइस 197.73 रुपए से करीब 22% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi

5. L&T Technology Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने एलएंडटी टेक शेयर पर दांव लगाने को कहा है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,500 रुपए दिया है, जो मौजूद भाव 4,537.70 से करीब 43% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Avenue Supermarts Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने D-Mart के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 5,800 रु दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 40% अधिक है

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

7. Baazar Style Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने बाजार स्टाइल शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 388 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 238 रुपए से करीब 70% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

सोने के नए रेट देख बैठ जाएगा दिल! नवरात्रि से पहले इतना महंगा हुआ Gold

Friday Blast! ये 8 स्टॉक्स कर सकते हैं तगड़ा धमाका, नजरें गड़ाए रखिए

Money Alert! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसे के 11 नियम, सीधा जेब पर असर

इस स्टॉक में लगाओ दांव, मुनाफा होगा धुआंधार! ब्रोकरेज लट्टू