ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान एयरटेल के शेयर पर बुलिश हैं। 12 महीनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,920 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,721.50 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है।
शेयरखान की अगली पसंद Ashok Leyland का शेयर है। इस शेयर को लॉन्ग टर्म में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 285 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 207 रुपए से करीब 37% ज्यादा है।
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में मिराए असेट शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1 साल के लिए 2,500 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 2,158 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।
फेडरल बैंक शेयर पर भी शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। 12 महीनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 240 रुपए का दिया है, जो करंट प्राइस 197.73 रुपए से करीब 22% ज्यादा है।
मिराए असेट शेयरखान ने एलएंडटी टेक शेयर पर दांव लगाने को कहा है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 6,500 रुपए दिया है, जो मौजूद भाव 4,537.70 से करीब 43% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने D-Mart के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 5,800 रु दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 40% अधिक है
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने बाजार स्टाइल शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 388 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 238 रुपए से करीब 70% ज्यादा है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।