Money Alert! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसे के 11 नियम, सीधा जेब पर असर
Hindi

Money Alert! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसे के 11 नियम, सीधा जेब पर असर

1. UPI के ये ट्रांजैक्शन बंद हो जाएंगे
Hindi

1. UPI के ये ट्रांजैक्शन बंद हो जाएंगे

1 अप्रैल 2025 से NPCI ऐसे मोबाइल बैंक के UPI ट्रांजैक्शन बंद करने वाली है, जो लंबे से एक्टिव ही नहीं हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो UPI जारी रखने के लिए अपना फोन नंबर यूज करें।

Image credits: Getty
2. ATM से पैसे निकालना महंगा
Hindi

2. ATM से पैसे निकालना महंगा

RBI के नए नियमों के अनुसार, अब कोई भी कस्टमर दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में सिर्फ 3 बार ही मुफ्त में पैसे निकाल सकेगा। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20-25 रुपए का चार्ज लगेगा।

Image credits: Getty
3. बदलने वाली हैं ब्याज दरें
Hindi

3. बदलने वाली हैं ब्याज दरें

1 अप्रैल से कई बैंक सेविंग अकाउंट और FD की ब्याज दरें बदलने वाले हैं। SBI, HDFC, Indian Bank, IDBI, Punjab & Sind Bank ने FD और स्पेशल FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है।

Image credits: Getty
Hindi

4. FD पर होगा ज्यादा फायदा होगा

1 अप्रैल से FD, RD और इस तरह की अन्य सेविंग स्कीम्स पर ज्यादा फायदा होगा। बैंक 1 लाख तक ब्याज पर TDS नहीं काटेंगे। सीनियर सिटीजन के लिए 1 लाख, बाकी ग्राहकों के लिए लिमिट 50000 है।

Image credits: Getty
Hindi

5. PAN-Aadhaar लिंक नहीं तो डिविडेंड नहीं

शेयर बाजार में निवेश करते हैं, आपका पैन-आधार लिंक नहीं तो 1 अप्रैल से स्टॉक्स पर डिविडेंड नहीं मिलेगा। कैपिटल गेन पर TDS की कटौती ज्यादा होगी, फॉर्म 26AS में क्रेडिट भी नहीं मिलेगा

Image credits: Freepik
Hindi

6. डीमैट-म्यूचुअल फंड अकाउंट के नियम बदले

SEBI ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट खोलने के नियमों को कड़ा कर दिया है। सभी यूजर्स को KYC और नॉमिनी की जानकारी फिर से वैरिफाई करनी होगी, वरना अकाउंट फ्रिज हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस जरूरी

1 अप्रैल से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस जरूरी हो जाएगा। ऐसा न होने पर जुर्मान लग सकता है। हर बैंक की लिमिट अलग-अलग होगी।

Image credits: Getty
Hindi

8. पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हो जाएगा

धोखाधड़ी से बचने के लिए RBI ने पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू कर दिया है। इसके तहत 50,000 रुपए से ज्‍यादा का चेक जारी करने पर बैंक को कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप से देनी पड़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

9. डिजिटल बैंकिंग में बढ़ेगा AI का यूज

बैंकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ज्यादा इस्तेमाल होने लगेगा। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, AI-पावर्ड चैटबॉट्स से बैंकिंग सर्विसेज ज्यादा सेफ और आसान होंगी।

Image credits: Getty
Hindi

10. क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स में कटौती

SBI, IDFC First Bank जैसे कई बैंकों ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स और बेनिफिट्स में कटौती की गई है। Swiggy और विस्तारा क्लब जैसी सर्विसेज पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स कम हुए हैं

Image credits: Getty
Hindi

11. नए टैक्स नियम लागू होंगे

1 अप्रैल से नया टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट होगा। अगर कोई कस्टमर पुराने टैक्स सिस्टम (80C छूट) का लाभ लेना चाहता है, तो उसे इसे अलग से चुनना पड़ेगा।

Image credits: Freepik

इस स्टॉक में लगाओ दांव, मुनाफा होगा धुआंधार! ब्रोकरेज लट्टू

7% उछल रॉकेट बना ये Stock, इन 10 शेयरों ने भी कराई धुआंधार कमाई

कमबैक को तैयार TATA का मल्टीबैगर स्टॉक! उठा लो वरना हाथ मलते रह जाओगे

Gold Lovers Alert ! सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, नया रेट चौंका देगा