1 अप्रैल 2025 से NPCI ऐसे मोबाइल बैंक के UPI ट्रांजैक्शन बंद करने वाली है, जो लंबे से एक्टिव ही नहीं हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो UPI जारी रखने के लिए अपना फोन नंबर यूज करें।
RBI के नए नियमों के अनुसार, अब कोई भी कस्टमर दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में सिर्फ 3 बार ही मुफ्त में पैसे निकाल सकेगा। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20-25 रुपए का चार्ज लगेगा।
1 अप्रैल से कई बैंक सेविंग अकाउंट और FD की ब्याज दरें बदलने वाले हैं। SBI, HDFC, Indian Bank, IDBI, Punjab & Sind Bank ने FD और स्पेशल FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है।
1 अप्रैल से FD, RD और इस तरह की अन्य सेविंग स्कीम्स पर ज्यादा फायदा होगा। बैंक 1 लाख तक ब्याज पर TDS नहीं काटेंगे। सीनियर सिटीजन के लिए 1 लाख, बाकी ग्राहकों के लिए लिमिट 50000 है।
शेयर बाजार में निवेश करते हैं, आपका पैन-आधार लिंक नहीं तो 1 अप्रैल से स्टॉक्स पर डिविडेंड नहीं मिलेगा। कैपिटल गेन पर TDS की कटौती ज्यादा होगी, फॉर्म 26AS में क्रेडिट भी नहीं मिलेगा
SEBI ने म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट खोलने के नियमों को कड़ा कर दिया है। सभी यूजर्स को KYC और नॉमिनी की जानकारी फिर से वैरिफाई करनी होगी, वरना अकाउंट फ्रिज हो सकता है।
1 अप्रैल से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस जरूरी हो जाएगा। ऐसा न होने पर जुर्मान लग सकता है। हर बैंक की लिमिट अलग-अलग होगी।
धोखाधड़ी से बचने के लिए RBI ने पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) लागू कर दिया है। इसके तहत 50,000 रुपए से ज्यादा का चेक जारी करने पर बैंक को कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप से देनी पड़ेगी।
बैंकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ज्यादा इस्तेमाल होने लगेगा। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, AI-पावर्ड चैटबॉट्स से बैंकिंग सर्विसेज ज्यादा सेफ और आसान होंगी।
SBI, IDFC First Bank जैसे कई बैंकों ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स और बेनिफिट्स में कटौती की गई है। Swiggy और विस्तारा क्लब जैसी सर्विसेज पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स कम हुए हैं
1 अप्रैल से नया टैक्स सिस्टम डिफॉल्ट होगा। अगर कोई कस्टमर पुराने टैक्स सिस्टम (80C छूट) का लाभ लेना चाहता है, तो उसे इसे अलग से चुनना पड़ेगा।