लॉर्सन एंड ट्रूबो (L&T) की ऑफशोर हाइड्रोकार्बन सब्सिडियरी को कतर एनर्जी LNG से 34,000 करोड़ रुपए का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
इस प्रोजेक्ट में लॉर्सन एंड ट्रूबो कतर के तट पर दो ऑफशोर कंप्रेशन कॉम्प्लेक्स बनाएगी, जो कंपनी की ग्लोबल एनर्जी पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाएगी।
गुरुवार, 27 मार्च को दोपहर 1.30 बजे तक Larsen & Toubro का शेयर 1.77% की तेजी के साथ 3,505.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
इस बड़े ऑर्डर के बाद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 4,151 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
ब्रोकरेज फर्म CLSA का मानना है, इस मेगा ऑर्डर से एलएंडटी ग्लोबल लेवल पर मल्टी-बिलियन-डॉलर EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में अपनी पकड़ मजबूत बना लेगी।
मिडिल ईस्ट की तेल पर निर्भरता में गिरावट की वजह से लॉर्सन एंड ट्रूबो एनर्जी हाइड्रोकार्बन को बड़े लेवल पर फायदा हो सकता है, जिसका असर शेयर पर भी देखने को मिलेगा।
पिछले 5 दिनों में L&T शेयर में करीब 6% तक की तेजी आ चुकी है। एक महीने में 10% तक शेयर बढ़ा है। छह महीने और एक साल के दौरान इसमें करीब 5% की गिरावट आई है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।