लॉर्सन एंड ट्रूबो (L&T) की ऑफशोर हाइड्रोकार्बन सब्सिडियरी को कतर एनर्जी LNG से 34,000 करोड़ रुपए का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है।
Image credits: X Twitter
Hindi
L&T की डील क्या है
इस प्रोजेक्ट में लॉर्सन एंड ट्रूबो कतर के तट पर दो ऑफशोर कंप्रेशन कॉम्प्लेक्स बनाएगी, जो कंपनी की ग्लोबल एनर्जी पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाएगी।
Image credits: Freepik
Hindi
L&T Share Price
गुरुवार, 27 मार्च को दोपहर 1.30 बजे तक Larsen & Toubro का शेयर 1.77% की तेजी के साथ 3,505.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
L&T Share Price Target
इस बड़े ऑर्डर के बाद ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 4,151 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।
Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi
Larsen & Toubro को लेकर क्या है उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म CLSA का मानना है, इस मेगा ऑर्डर से एलएंडटी ग्लोबल लेवल पर मल्टी-बिलियन-डॉलर EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में अपनी पकड़ मजबूत बना लेगी।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
लॉर्सन एंड ट्रूबो के लिए बड़ा अवसर
मिडिल ईस्ट की तेल पर निर्भरता में गिरावट की वजह से लॉर्सन एंड ट्रूबो एनर्जी हाइड्रोकार्बन को बड़े लेवल पर फायदा हो सकता है, जिसका असर शेयर पर भी देखने को मिलेगा।
Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi
Larsen & Toubro Price History
पिछले 5 दिनों में L&T शेयर में करीब 6% तक की तेजी आ चुकी है। एक महीने में 10% तक शेयर बढ़ा है। छह महीने और एक साल के दौरान इसमें करीब 5% की गिरावट आई है।
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।