कमबैक को तैयार TATA का मल्टीबैगर स्टॉक! उठा लो वरना हाथ मलते रह जाओगे
Hindi

कमबैक को तैयार TATA का मल्टीबैगर स्टॉक! उठा लो वरना हाथ मलते रह जाओगे

टाटा ग्रुप की दिग्गज रिटेल कंपनी का शेयर
Hindi

टाटा ग्रुप की दिग्गज रिटेल कंपनी का शेयर

टाटा ग्रुप की दिग्गज रिटेल कंपनी ट्रेंट का शेयर पिछले काफी समय से दबाव में था लेकिन अब सुधार आता दिख रहा है। अभी यह शेयर अपने हाई से करीब 45% तक करेक्ट हो चुका है।

Image credits: freepik@pressfoto
Trent Share Price
Hindi

Trent Share Price

ट्रेंट का शेयर गुरुवार, 27 मार्च की सुबह 10 बजे तक 0.81% की तेजी के साथ 5,365.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बुधवार, 26 मार्च को शेयर 5,322 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: Gemini
Trent Share High/Low
Hindi

Trent Share High/Low

ट्रेंट शेयर अक्टूबर, 2024 में 8,345 रुपए का हाई बनाया था। इसके बाद कई फैक्टर्स की वजह से शेयर में गिरावट आने लगी और 28 फरवरी 2025 को यह 4,715 रुपए तक फिसला,जो करीब 45% है।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

Trent Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने ट्रेंट के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 7,000, जो मौजूदा भाव से 30% से भी ज्यादा है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

ट्रेंट शेयर में तेजी आने की उम्मीद क्यों

ब्रोकरेज का कहना है कि देश में फैशन पर होने वाला खर्च काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसका फायदा सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा। टाटा की इस कंपनी की स्ट्रैटजी इसे ज्यादा प्रॉफिटेबल बनाएगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

Trent Share Performance

यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। इस साल 2025 में अब तक 24% तक गिरा है लेकिन एक साल में 38%, दो साल में 305% और पांच साल में 1000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

ट्रेंट के कितने स्टोर हैं

ट्रेंट Westside, Zudio जैसे फैशन स्टोर्स चलाती है। दिसंबर 2024 तक इसके 238 स्टोर्स थे। अभी 7 नए भी खुले हैं। Zudio के कुल 635 स्टोर्स देश के 190 शहरों में मौजूद हैं।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

ट्रेंट का मार्केट कैप कितना है

FY25 के 9 महीनों में ट्रेंट का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 12,562 करोड़ रुपए रहा है। इसका मार्केट कैप करीब 1.9 लाख करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Gold Lovers Alert ! सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, नया रेट चौंका देगा

10 साल, डबल हुई भारत की अर्थव्यवस्था, दुनिया की टॉप-10 इकोनॉमी का हाल

31 मार्च से पहले पूरे कर लें ये 7 जरूरी काम, वरना पड़ेंगे लेने के देने

27 March : गुरुवार को खेल बदल सकते हैं 7 स्टॉक्स, रहें तैयार-रखें नजर