31 मार्च से पहले पूरे कर लें ये 7 जरूरी काम, वरना पड़ेंगे लेने के देने
Hindi

31 मार्च से पहले पूरे कर लें ये 7 जरूरी काम, वरना पड़ेंगे लेने के देने

1- महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम
Hindi

1- महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में पैसा लगाने की आखिरी डेट 31 मार्च 2025 है। इसमें 7.5% सालाना ब्याज मिलता है। इसमें मिनिमम 1000 से लेकर मैक्सिमम 2 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं।

Image credits: freepik
2- PPF-सुकन्या में मिनिमम अमाउंट जमा करने की डेडलाइन
Hindi

2- PPF-सुकन्या में मिनिमम अमाउंट जमा करने की डेडलाइन

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में अगर आपने इस वित्त वर्ष में पैसे नहीं जमा किए हैं, तो इसकी डेडलाइन 31 मार्च है। इसके बाद खाता इनएक्टिव हो सकता है।

Image credits: getty
3- SBI की स्पेशल FD में निवेश का आखिरी मौका
Hindi

3- SBI की स्पेशल FD में निवेश का आखिरी मौका

अगर आप भी SBI की स्पेशल FD स्कीम 'अमृत कलश' और 'अमृत वृष्टि' में निवेश करना चाहते हैं तो इसकी डेडलाइन 31 मार्च है। इन स्कीम्स में 8.05% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है।

Image credits: getty
Hindi

4- UPI के लिए इनएक्टिव मोबाइल नंबर को एक्टिव कराएं

अगर आप UPI से ट्रांजैक्शन करते हैं और बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है तो 31 मार्च तक एक्टिव कर लें। 1 अप्रैल से ऐसे नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

5- कम कीमत में CAR खरीदने का मौका

आप भी कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं तो 31 मार्च तक ही मौका है। उसके बाद 1 अप्रैल से मारुति, टाटा मोटर्स, KIA, हुंडई और होंडा की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं।

Image credits: freepik
Hindi

6- अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट

जो टैक्सपेयर्स पिछले दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न को अपडेट करना चाहते हैं, उसके लिए लास्ट डेट 31 मार्च है। अपडेटेड रिटर्न फाइल करने के लिए उन्हें ITR-U फॉर्म भरना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

7- टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश का आखिरी मौका

अगर आप टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो उसकी लास्ट डेट भी 31 मार्च है। आप SCSS, SSY, PPF, NSC, टाइम डिपॉजिट स्कीम और ELSS में पैसा लगा सकते हैं।

Image credits: freepik

27 March : गुरुवार को खेल बदल सकते हैं 7 स्टॉक्स, रहें तैयार-रखें नजर

10 शेयर जिनमें पैसा लगा लुटे निवेशक! एक तो 5.5% से ज्यादा टूटा

तत्काल टिकट कैंसिल करोगे तो लगेगा तगड़ा फटका! जान लें Railway का नियम

गिरे बाजार 9% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर,इन 10 Stock ने भी कराई चांदी