महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में पैसा लगाने की आखिरी डेट 31 मार्च 2025 है। इसमें 7.5% सालाना ब्याज मिलता है। इसमें मिनिमम 1000 से लेकर मैक्सिमम 2 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं।
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में अगर आपने इस वित्त वर्ष में पैसे नहीं जमा किए हैं, तो इसकी डेडलाइन 31 मार्च है। इसके बाद खाता इनएक्टिव हो सकता है।
अगर आप भी SBI की स्पेशल FD स्कीम 'अमृत कलश' और 'अमृत वृष्टि' में निवेश करना चाहते हैं तो इसकी डेडलाइन 31 मार्च है। इन स्कीम्स में 8.05% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है।
अगर आप UPI से ट्रांजैक्शन करते हैं और बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है तो 31 मार्च तक एक्टिव कर लें। 1 अप्रैल से ऐसे नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा।
आप भी कम कीमत में कार खरीदना चाहते हैं तो 31 मार्च तक ही मौका है। उसके बाद 1 अप्रैल से मारुति, टाटा मोटर्स, KIA, हुंडई और होंडा की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं।
जो टैक्सपेयर्स पिछले दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न को अपडेट करना चाहते हैं, उसके लिए लास्ट डेट 31 मार्च है। अपडेटेड रिटर्न फाइल करने के लिए उन्हें ITR-U फॉर्म भरना होगा।
अगर आप टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो उसकी लास्ट डेट भी 31 मार्च है। आप SCSS, SSY, PPF, NSC, टाइम डिपॉजिट स्कीम और ELSS में पैसा लगा सकते हैं।