तत्काल टिकट कैंसिल करोगे तो लगेगा तगड़ा फटका! जान लें Railway का नियम
Hindi

तत्काल टिकट कैंसिल करोगे तो लगेगा तगड़ा फटका! जान लें Railway का नियम

ट्रेन का तत्काल टिकट
Hindi

ट्रेन का तत्काल टिकट

अचानक से सफर का प्लान बनने पर कई लोग रेलवे का तत्काल टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन कई बार ऐन मौके पर टिकट कैंसिल करना पड़ता है। ऐसे में टिकट कैंसिल करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

Image credits: Pexels
ट्रेन का तत्काल टिकट कब बुक होता है
Hindi

ट्रेन का तत्काल टिकट कब बुक होता है

तत्काल टिकट ट्रेन के खुलने से एक दिन पहले बुक होता है। AC तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC का विंडो सुबह 10 बजे खुलता है और नॉन एसी के लिए 11 बजे खुलता है।

Image credits: Pexels
क्या वेटिंग तत्काल टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकते हैं
Hindi

क्या वेटिंग तत्काल टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकते हैं

ऑनलाइन तत्काल वेटिंग टिकट मान्य नहीं होता है। इस वेटिंग टिकट को रेलवे खुद ही कैंसिल कर देता है। रेलवे काउंटर पर लिया गया तत्काल वेटिंग टिकट मान्य होता है, इससे सफर कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

तत्काल कंफर्म टिकट कैंसल करने पर कितना रिफंड मिलता है

अगर आपने तत्काल में ट्रेन का टिकट लिया है, आपको कंफर्म टिकट मिला है और आप उस टिकट को कैंसिल कर रहे हैं तो आपको एक भी पैसा रेलवे नहीं लौटाएगा।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

क्या तत्काल वेटिंग टिकट का रिफंड मिलता है

अगर आपको तत्काल में ट्रेन का वेटिंग टिकट मिला है तो 60 रुपए प्रति टिकट काट कर पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

क्या RAC टिकट कैंसल करने पर भी पैसा रिफंड आता है

अगर आप आरएसी टिकट को कैंसिल करते हैं तो रेवले 60 रुपए चार्ज काटकर आपको बाकी का पैसा लौटा देता है।

Image credits: indian railways
Hindi

नॉर्मल टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलता है

अगर आपका नॉर्मल कंफर्म टिकट है और चार्ट बनने से पहले उसे कैंसिल करा रहे हैं तो स्लीपर- 120 रुपए, थर्ड एसी- 180, सेकंड एसी 200 रुपए, फर्स्ट एसी- 240 रुपए कैंसिलेशन चार्ज काटा जाएगा।

Image credits: indian railways
Hindi

ट्रेन का चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करें तो क्या होगा

अगर आप ट्रेन का चार्ट बनाने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं, तब आपको एक भी पैसा वापस रिफंड नहीं किया जाएगा।

Image credits: Freepik

गिरे बाजार 9% उछला फाइनेंस कंपनी का शेयर,इन 10 Stock ने भी कराई चांदी

9 शेयर जिन्हें मिस किया तो पछताएंगे, जान लें 1 साल का New Target

सिर्फ 90 दिन होल्ड कर लें 2 मैजिकल स्टॉक्स, छापेंगे खूब सारा पैसा!

बीवी की मुस्कान चमकाइए, Gold Jewellery दिलवाइए, आज फिर सस्ता हुआ सोना