अचानक से सफर का प्लान बनने पर कई लोग रेलवे का तत्काल टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन कई बार ऐन मौके पर टिकट कैंसिल करना पड़ता है। ऐसे में टिकट कैंसिल करने की गलती नहीं करनी चाहिए।
तत्काल टिकट ट्रेन के खुलने से एक दिन पहले बुक होता है। AC तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC का विंडो सुबह 10 बजे खुलता है और नॉन एसी के लिए 11 बजे खुलता है।
ऑनलाइन तत्काल वेटिंग टिकट मान्य नहीं होता है। इस वेटिंग टिकट को रेलवे खुद ही कैंसिल कर देता है। रेलवे काउंटर पर लिया गया तत्काल वेटिंग टिकट मान्य होता है, इससे सफर कर सकते हैं।
अगर आपने तत्काल में ट्रेन का टिकट लिया है, आपको कंफर्म टिकट मिला है और आप उस टिकट को कैंसिल कर रहे हैं तो आपको एक भी पैसा रेलवे नहीं लौटाएगा।
अगर आपको तत्काल में ट्रेन का वेटिंग टिकट मिला है तो 60 रुपए प्रति टिकट काट कर पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
अगर आप आरएसी टिकट को कैंसिल करते हैं तो रेवले 60 रुपए चार्ज काटकर आपको बाकी का पैसा लौटा देता है।
अगर आपका नॉर्मल कंफर्म टिकट है और चार्ट बनने से पहले उसे कैंसिल करा रहे हैं तो स्लीपर- 120 रुपए, थर्ड एसी- 180, सेकंड एसी 200 रुपए, फर्स्ट एसी- 240 रुपए कैंसिलेशन चार्ज काटा जाएगा।
अगर आप ट्रेन का चार्ट बनाने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं, तब आपको एक भी पैसा वापस रिफंड नहीं किया जाएगा।