सिर्फ 90 दिन होल्ड कर लें 2 मैजिकल स्टॉक्स, छापेंगे खूब सारा पैसा!
Hindi

सिर्फ 90 दिन होल्ड कर लें 2 मैजिकल स्टॉक्स, छापेंगे खूब सारा पैसा!

शेयर बाजार में कमाई का मौका
Hindi

शेयर बाजार में कमाई का मौका

स्टॉक मार्केट पिछले कुछ दिनों से रिकवरी वाले मूड में है। ऐसे में कई स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट्स हैं। ऐसे में निवेशकों के पास अच्छी कमाई का मौका है।

Image credits: Freepik
दो PSU स्टॉक्स बनाएंगे पैसा
Hindi

दो PSU स्टॉक्स बनाएंगे पैसा

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने यानी 90 दिनों के लिए 1 सरकारी शेयर PFC और Engineers India को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है।

Image credits: Getty
1. PFC Share Price Target
Hindi

1. PFC Share Price Target

पावर फाइनेंस कंपनी पीएफसी का शेयर अभी 420 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। ICICI सिक्योरिटीज ने 3 महीने के लिए इसका टारगेट 470 रुपए दिया है। इस पर 384 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Freepik
Hindi

PFC Share में करेक्शन

पीएफसी शेयर ने अपना 580 रुपए का हाई जुलाई 2024 में बनाया था। जहां से करीब 40% तक करेक्ट होकर 17 फरवरी 2025 को 357 रुपए पर पहुंच गया, जो इसका लो लेवल है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Engineers India Share Price Target

ICICI सिक्योरिटीज इंजीनियर्स इंडिया शेयर पर भी बुलिश हैं। अभी यह शेयर 160 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। इसका टारगेट 188 रुपए और स्टॉपलॉस 149 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

Engineers India Share का हाई और लो लेवल

जुलाई 2024 में इंजीनियर्स इंडिया शेयर ने अपना 304 रुपए का हाई बनाया था, जहां से 55% तक करेक्ट होकार मार्च 2025 में ही 142 रुपए पर आ गया था, जो इसका लो लेवल है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

बीवी की मुस्कान चमकाइए, Gold Jewellery दिलवाइए, आज फिर सस्ता हुआ सोना

लिस्टिंग प्राइस से आधा रह गया ये Stock, अभी पैसा लगाना कितना फायदेमंद

26 March : कमाल करेगा ₹10 वाला स्टॉक! बुधवार को रखें नजर

क्या होगा अगर फ्लाइट में आपके बगल में बैठे पैसेंजर की मौत हो जाए?