स्टॉक मार्केट पिछले कुछ दिनों से रिकवरी वाले मूड में है। ऐसे में कई स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट्स हैं। ऐसे में निवेशकों के पास अच्छी कमाई का मौका है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने यानी 90 दिनों के लिए 1 सरकारी शेयर PFC और Engineers India को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है।
पावर फाइनेंस कंपनी पीएफसी का शेयर अभी 420 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। ICICI सिक्योरिटीज ने 3 महीने के लिए इसका टारगेट 470 रुपए दिया है। इस पर 384 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
पीएफसी शेयर ने अपना 580 रुपए का हाई जुलाई 2024 में बनाया था। जहां से करीब 40% तक करेक्ट होकर 17 फरवरी 2025 को 357 रुपए पर पहुंच गया, जो इसका लो लेवल है।
ICICI सिक्योरिटीज इंजीनियर्स इंडिया शेयर पर भी बुलिश हैं। अभी यह शेयर 160 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। इसका टारगेट 188 रुपए और स्टॉपलॉस 149 रुपए दिया है।
जुलाई 2024 में इंजीनियर्स इंडिया शेयर ने अपना 304 रुपए का हाई बनाया था, जहां से 55% तक करेक्ट होकार मार्च 2025 में ही 142 रुपए पर आ गया था, जो इसका लो लेवल है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।