कुरियर सेक्टर की कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से टूटकर आधा रह गया है।
2022 में Delhivery का IPO 487 रुपए के भाव पर आया था। वहीं, इसकी लिस्टिंग 541 के रेट पर हुई थी। तब से अब तक इसका शेयर आधा रह गया है।
मंगलवार 25 मार्च को Delhivery का शेयर करीब 1% की गिरावट के साथ 257.35 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान स्टॉक एक समय 250 रुपए के लेवल तक टूट गया था।
Delhivery के स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 236.80 रुपए है। फिलहाल शेयर अपने लो लेवल के नजदीक ही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस स्टॉक में अभी एंट्री करना सेफ रहेगा।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि Delhivery के स्टॉक में लॉन्गटर्म के नजरिये से निवेश किया जा सकता है। आनेवाले समय में इसमें बंपर मुनाफा हो सकता है।
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 8% बढ़कर 2378 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के एक्सप्रेस पार्सल सेगमेंट का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 1488 करोड़ रुपए रहा।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।