लिस्टिंग प्राइस से टूटकर आधार हुआ Delhivery का स्टॉक
कुरियर सेक्टर की कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से टूटकर आधा रह गया है।
Image credits: Freepik@art-pik
Hindi
2022 में 541 के रेट पर हुई थी Delhivery की लिस्टिंग
2022 में Delhivery का IPO 487 रुपए के भाव पर आया था। वहीं, इसकी लिस्टिंग 541 के रेट पर हुई थी। तब से अब तक इसका शेयर आधा रह गया है।
Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi
257 के भाव पर पहुंचा Delhivery का शेयर
मंगलवार 25 मार्च को Delhivery का शेयर करीब 1% की गिरावट के साथ 257.35 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान स्टॉक एक समय 250 रुपए के लेवल तक टूट गया था।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
52 वीक लो लेवल के नजदीक पहुंचा शेयर
Delhivery के स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 236.80 रुपए है। फिलहाल शेयर अपने लो लेवल के नजदीक ही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस स्टॉक में अभी एंट्री करना सेफ रहेगा।
Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi
Delhivery के स्टॉक पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट्स का मानना है कि Delhivery के स्टॉक में लॉन्गटर्म के नजरिये से निवेश किया जा सकता है। आनेवाले समय में इसमें बंपर मुनाफा हो सकता है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
तीसरी तिमाही में 8% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 8% बढ़कर 2378 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi
एक्सप्रेस पार्सल सेगमेंट के रेवेन्यू में भी इजाफा
तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के एक्सप्रेस पार्सल सेगमेंट का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 1488 करोड़ रुपए रहा।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।