एनर्जी सेक्टर की पॉपुलर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में एक बार फिर पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रेह हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर बड़ा टारगेट दिया है।
मंगलवार, 25 मार्च को Suzlon Share दोपहर 3 बजे तक 58 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ समय में शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
Suzlon Energy के शेयर ने 5 साल में दमदार रिटर्न दिया है। साल 2020 में इस शेयर की कीमत 2 रुपए से भी कम थी। तब से लेकर अब तक स्टॉक 3200% तक भाग चुका है।
मोतीलाल ओसवाल ने विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि देश में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है, जिससे सुजलॉन के पास अपार अवसर हैं।
सुजलॉन विंड एनर्जी सेक्टर में जाना-माना नाम है। अभी 17 देशों में कारोबार करती है। इसकी कुल क्षमता 20.9GW है। भारत में विंड एनर्जी सेक्टर में कपनी का बाजार हिस्सा 31% तक है।
भारत सरकार 2030 तक 500GW रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का टारगेट लेकर चल रही है। विंड एनर्जी 48GW से 100GW बढ़ाने का प्लान है। जिससे सुजलॉन का फ्यूचर और भी ज्याद मजबूत हो सकता है।
सरकार की ओर से नीतिगत मदद, ऑर्डर बुक में लगातार बढ़ोतरी O&M सेगमेंट में कंपनी की मजबूती का फायदा आने वाले समय में मिल सकता है। कंपनी इस सेक्टर की अहम खिलाड़ी बनी रहेगी।
मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म में शेयर का टारगेट प्राइस 70 रुपए दिया है। JM Financials भी इस शेयर पर बुलिश हैं और इसका टारगेट 70-71 रुपए तक दिया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।