पैसा लगाओ, पावर बढ़ाओ ! करंट की तरह दौड़ेगा ₹60 वाला ये Energy Stock
Hindi

पैसा लगाओ, पावर बढ़ाओ ! करंट की तरह दौड़ेगा ₹60 वाला ये Energy Stock

एनर्जी शेयर में पॉजिटिव सेंटीमेंट
Hindi

एनर्जी शेयर में पॉजिटिव सेंटीमेंट

एनर्जी सेक्टर की पॉपुलर कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में एक बार फिर पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रेह हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर बड़ा टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
60 रुपए से सस्ता है शेयर
Hindi

60 रुपए से सस्ता है शेयर

मंगलवार, 25 मार्च को Suzlon Share दोपहर 3 बजे तक 58 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ समय में शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@Sunaina
2 रुपए का शेयर, 3200% तक रिटर्न
Hindi

2 रुपए का शेयर, 3200% तक रिटर्न

Suzlon Energy के शेयर ने 5 साल में दमदार रिटर्न दिया है। साल 2020 में इस शेयर की कीमत 2 रुपए से भी कम थी। तब से लेकर अब तक स्टॉक 3200% तक भाग चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

Suzlon Energy Share क्यों खरीदें

मोतीलाल ओसवाल ने विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन पर BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि देश में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है, जिससे सुजलॉन के पास अपार अवसर हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सुजलॉन एनर्जी कितनी मजबूत कंपनी

सुजलॉन विंड एनर्जी सेक्टर में जाना-माना नाम है। अभी 17 देशों में कारोबार करती है। इसकी कुल क्षमता 20.9GW है। भारत में विंड एनर्जी सेक्टर में कपनी का बाजार हिस्सा 31% तक है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

सुजलॉन एनर्जी का फ्यूचर कैसा है

भारत सरकार 2030 तक 500GW रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन का टारगेट लेकर चल रही है। विंड एनर्जी 48GW से 100GW बढ़ाने का प्लान है। जिससे सुजलॉन का फ्यूचर और भी ज्याद मजबूत हो सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

सुजलॉन का आउटलुक कैसा है

सरकार की ओर से नीतिगत मदद, ऑर्डर बुक में लगातार बढ़ोतरी O&M सेगमेंट में कंपनी की मजबूती का फायदा आने वाले समय में मिल सकता है। कंपनी इस सेक्टर की अहम खिलाड़ी बनी रहेगी।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

Suzlon Energy Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म में शेयर का टारगेट प्राइस 70 रुपए दिया है। JM Financials भी इस शेयर पर बुलिश हैं और इसका टारगेट 70-71 रुपए तक दिया है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Top Loser:फिसड्डी साबित हुआ टेक्सटाइल Stock, इन 10 शेयरों ने भी रुलाया

11% तेजी, बुलेट बना HEG का शेयर..इन 10 Stock ने भी बनाया शुभ 'मंगल'

मुट्ठीभर पैसे लगाकर खरीद लें ये 6 BANK STOCK, बजने वाला है डंका!

चैत्र नवरात्रि: नौ दिन में 9 शेयर चमकाएंगे भाग्य, बरसेगा पैसा ही पैसा!