ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बंधन बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट 220 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 147.30 रुपए से करीब 46% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने RBL Bank के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट 231 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 175.18 रुपए से करीब 32% अधिक है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 748 रुपए दिया है, जो अभी 554.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। यहां से शेयर 38% तक उछल सकता है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पर भी सेंट्रम ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 183 रुपए दिया है। मंगलवार, 25 फरवरी को यह शेयर 104 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है
सेंट्रम ब्रोकिंग ने Ujjivan Small Finance Bank के शेयर को भी लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 59 रुपए दिया है, जो अभी 36.11 रुपए पर है।
सेंट्रम ब्रोकिंग Equitas Small Finance Bank के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 57.68 रुपए से करीब 75% ज्यादा है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।