पड़ा है इस कंपनी का शेयर तो वारे-न्यारे, नोट करें डिविडेंड रिकार्ड डेट
Hindi

पड़ा है इस कंपनी का शेयर तो वारे-न्यारे, नोट करें डिविडेंड रिकार्ड डेट

वाडिया ग्रुप की कंपनी बांटने जा रही डिविडेंड
Hindi

वाडिया ग्रुप की कंपनी बांटने जा रही डिविडेंड

वाडिया ग्रुप की कंपनी बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। ये फैसला 21 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया।

Image credits: pexel
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन देगी 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड
Hindi

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन देगी 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4 रुपए प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है।

Image credits: pexel
जानें डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट
Hindi

जानें डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट

इसके लिए रिकॉर्ड डे 27 मार्च 2025 तय की है। यानी इस डेट तक जिन शेयरहोल्डर्स के नाम रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा।

Image credits: pexel
Hindi

पहले भी 13 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 फरवरी 2025 को 13 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 फरवरी तय की थी।

Image credits: social media
Hindi

2023-24 के लिए कंपनी ने 1.20 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया

वहीं, उससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए कंपनी ने 1.20 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था।

Image credits: Freepik
Hindi

सोमवार को 2.54% तेजी के साथ बंद हुआ स्टॉक

सोमवार 24 मार्च को Bombay Burmah Trading Corporation का शेयर 2.54% तेजी के साथ 1831.50 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा-डे के दौरान स्टॉक एक समय 1881 से भी ऊपर निकल गया था।

Image credits: Getty
Hindi

2972 के लेवल तक जा चुका Bombay Burmah का स्टॉक

Bombay Burmah का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 2972.60 रुपए है। जबकि 52 वीक लो लेवल 1322.55 का है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

12778 करोड़ है Bombay Burmah का मार्केट कैप

24 मार्च, 2025 को Bombay Burmah की मार्केट वैल्यू 12778 करोड़ रुपए थी। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

Image credits: Getty

1 झटके में निवेशकों ने छापे 5.19 LAKH करोड़, क्यों मेहरबान हुआ बाजार

25 March : शेयर बाजार में तूफान ला सकते हैं ये 8 Stocks, तैयार रहें!

क्या होगा अगर आप बिसलेरी का 1 लीटर पानी प्लेन में लेकर चले जाएं?

Top Losers: बाजार में धुआंधार तेजी, फिर भी इन 10 शेयरों का मीटर डाउन