क्या होगा अगर आप बिसलेरी का 1 लीटर पानी प्लेन में लेकर चले जाएं?
Hindi

क्या होगा अगर आप बिसलेरी का 1 लीटर पानी प्लेन में लेकर चले जाएं?

प्लेन में कितना पानी ले जा सकते हैं
Hindi

प्लेन में कितना पानी ले जा सकते हैं

प्‍लेन में सिर्फ 100 ML तक ही पानी या लिक्विड ले जाने की इजाजत है। दुनिया के किसी भी एयरपोर्ट पर इससे ज्यादा लिक्विड नहीं ले जा सकते हैं।

Image credits: Gemini
फ्लाइट में पानी ले जाने का क्या है नियम
Hindi

फ्लाइट में पानी ले जाने का क्या है नियम

एयरपोर्ट सुरक्षा नियमों के अनुसार, कैरी-ऑन बैग (हैंड बैगेज) में 100 मिलीलीटर से ज्यादा लिक्विड ले जाने पर मनाही है। यह नियम इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड के तहत लागू किया गया है।

Image credits: Gemini
फ्लाइट में ज्यादा लिक्विड ले जाना क्यों मना है
Hindi

फ्लाइट में ज्यादा लिक्विड ले जाना क्यों मना है

यह पाबंदी 2006 में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर आतंकी घटना से जुड़ा है। एक आतंकी विस्‍फोटक को पानी की बोतल में छिपाकर ले जा रहा था। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पहले ही रोक दिया

Image credits: Freepik
Hindi

क्या किसी फ्लाइट में ज्यादा पानी नहीं ले जा सकते

इस घटना के बाद इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने 100 एमएल तक की लिक्विड ले जाने का नियम बनाया। जिसे दुनिया के सभी एयरपोर्ट पर लागू किया गया।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या फ्लाइट में सील्ड बैक बोतल भी नहीं ले जा सकते

पैसेंजर्स अपने साथ लाए 100 एमएल लिक्विड को सिक्‍योरिटी होल्‍ड एरिया में ले जा सकते हैं। भले ही पानी सील्‍ड पैक बोतल में क्‍यों न हो।

Image credits: Pexels
Hindi

बिसलेरी का 1 लीटर पानी ले जाने पर क्या होगा

प्लेन में कोई भी लिक्विड 100 एमएल से ज्यादा नहीं ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा लिक्विड सुरक्षा जांच के बाद चेक-इन बैगेज में रखने का नियम है। नियम तोड़ने पर जेल या जुर्माना हो सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

किन चीजों को 100 ML से ज्यादा ले जाने की अनुमति है

कुछ खास परिस्थितियों में मेडिकल लिक्विड्स डॉक्टर के Prescription और जरूरी सर्टिफिकेट के साथ, बेबी फूड और मिल्क अगर बच्चा साथ में है और ड्यूटी-फ्री लिक्विड्स ले जा सकते हैं।

Image credits: Freepik

Top Losers: बाजार में धुआंधार तेजी, फिर भी इन 10 शेयरों का मीटर डाउन

पैसे का पहाड़ खड़ा करेगा PSU Bank Stock! कीमत ₹100 के अंदर

14% उछल रॉकेट बना केबल कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों ने भी गरम की जेब

चैत्र नवरात्रि तक चमकेगा पोर्टफोलियो, आज ही इन 5 STOCKS पर लगाएं दांव!