पैसे का पहाड़ खड़ा करेगा PSU Bank Stock! कीमत ₹100 के अंदर
Hindi

पैसे का पहाड़ खड़ा करेगा PSU Bank Stock! कीमत ₹100 के अंदर

PNB Share Price
Hindi

PNB Share Price

सरकारी बैंक पीएनबी का शेयर सोमवार, 24 मार्च को धमाल मचा रहा है। दोपहर 12 बजे तक शेयर 2.56% की तेजी के साथ 95.52 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।

Image credits: Getty
PNB Share High Level
Hindi

PNB Share High Level

पीएनबी के शेयर ने अप्रैल 2024 में 143 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था। इसके बाद शेयर में गिरावट चल रही है। यह करीब 40% तक करेक्ट हो चुका है।

Image credits: freepik@pvproductions
PNB Share Low Level
Hindi

PNB Share Low Level

पंजाब नेशनल बैंक के शेयर ने मार्च महीने में ही 85.5 रुपए का लो लेवल बनाया था। इस साल अब तक शेयर करीब 8% तक गिरा है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

PNB Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने पीएनबी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 18 महीने के लिहाज से इसका टारगेट प्राइस 161 रुपए दिया है। मतलब शेयर करीब 75% तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

PNB शेयर कितना मजबूत है

ब्रोकरेज नो यह टारगेट FY27 के लिए प्राइस टू एडजस्टेड बुक वैल्यु की तुलना में 1.0X के मल्टीपल पिक किया है। अभी शेयर का भाव FY27 की बुक वैल्यु की तुलना में 0.6X है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

PNB शेयर में क्यों आएगी तेजी

ब्रोकरेज के अनुसार, FY19-20 में पीएनबी को री-कैपिटलाइज करने के बाद से सुधार है। FY23 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 629 करोड़ से दिसंबर तिमाही में 4508 करोड़ पर पहुंच गया।

Image credits: Freepik
Hindi

बैंक का परफॉर्मेंस कैसा है

दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक डिपॉजिट ग्रोथ 15.6% और एडवांस ग्रोथ 14.8% रहा है। ROA भी 0.58% से बढ़कर 1.03% तक पहुंचा है। ROE 12.45% से 19.22% पहुंच गया है।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Verso

14% उछल रॉकेट बना केबल कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों ने भी गरम की जेब

चैत्र नवरात्रि तक चमकेगा पोर्टफोलियो, आज ही इन 5 STOCKS पर लगाएं दांव!

गोल्ड की शॉपिंग करवाओ, बीवी की मुस्कान फ्री पाओ! आज सोना सस्ता है

गर्मी में गरम रहेगी जेब! इस हफ्ते इन 5 शेयरों पर लगाकर तो देखें दांव