ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल रिसर्च ने CDSL के शेयर को 5 से 7 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,275 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,236 रुपए की रेंज में है।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज शेयर पर IDBI कैपिटल रिसर्च बुलिश हैं। इस शेयर को 7 से 9 दिन के टाइम फ्रेम में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 185 रुपए दिया है। अभी शेयर 174 की रेंज में है
IDBI कैपिटल रिसर्च ने कार्बन ब्लैक कंपनी PCBL पर बाय रेटिंग दी है। 7 से 9 दिनों के लिए टारगेट 460 रु दिया है। अभी शेयर 430 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। स्टॉपलॉस 388 रुपए है।
FACT शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की IDBI कैपिटल रिसर्च ने सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 7 से 9 दिनों के लिए 710 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 683 रुपए की रेंज में है।
IDBI कैपिटल रिसर्च ने KIMS के शेयर पर भी 7 से 9 दिनों के लिए दांव लगाने की सलाह दी है।इस शेयर का टारगेट प्राइस 635 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 618.70 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।