Share Market : 6 फैक्टर जो इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की दिशा
Hindi

Share Market : 6 फैक्टर जो इस हफ्ते तय करेंगे बाजार की दिशा

पिछले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में रही 4% की तेजी
Hindi

पिछले हफ्ते सेंसेक्स-निफ्टी में रही 4% की तेजी

पिछले हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 4% की बढ़त देखने को मिली। पूरा हफ्ता ही कमाई के लिहाज से बेहद शानदार रहा।

Image credits: Freepik@Tenso
इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल?
Hindi

इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल?

ऐसे में इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी? आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे, जो शेयर बाजार की दशा और दिशा तय करेंगे। जानते हैं।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
1- अमेरिकी GDP ग्रोथ के आंकड़े
Hindi

1- अमेरिकी GDP ग्रोथ के आंकड़े

27 मार्च को अमेरिका का अंतिम जीडीपी डेटा जारी होगा, जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स के लिए बेहद अहम रहेगा। इसके अलावा अमेरिका के जॉब डेटा और PCE प्राइस इंडेक्स पर भी बाजार की नजर रहेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

2- बैंक ऑफ जापान की मॉनेटरी पॉलिसी

बैंक ऑफ जापान की मॉनेटरी पॉलिसी के अलावा इस हफ्ते ब्रिटेन का तिमाही जीडीपी और इन्फ्लेशन डेटा भी आने वाला है, जिसका असर बाजार पर पड़ेगा।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3- FII-DII फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले हफ्ते 5819 करोड़ की खरीदारी की है, जिससे बाजार में मजबूती आई है। इस हफ्ते भी विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की गतिविधि पर बाजार की नजर रहेगी।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4- कच्चे तेल की कीमतें

पिछले हफ्ते कच्चे तेल की कीमत में उछाल देखने को मिला और ये 72 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया। ओपेक देशों ने तेल के प्रोडक्शन में कटौती का ऐलान किया है। इसका असर बाजार पर दिखेगा।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5- IPO की लिस्टिंग

इस हफ्ते जहां 4 नए SME आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं, वहीं 5 की लिस्टिंग भी होनी है। इसका असर भी बाजार पर देखने को मिलेगा।

Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi

6- कॉर्पोरेट एक्शन

इस हफ्ते बाजार में कई कॉर्पोरेट एक्शन दिखेंगे। कई कंपनियों डिविडेंड देने वाली हैं, तो कई बोनस शेयर बांटेगी। वहीं कुछ राइट इश्यू भी ला रही हैं। इसका भी असर बाजार पर पड़ेगा।

Image credits: Freepik@dienfauh

नोट छापने का बंपर मौका! जानें इस हफ्ते कहां से होगी तगड़ी कमाई

नवरात्रि से पहले खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कहां पहुंचे भाव

घर बैठे महिलाएं कमाएं ₹50,000 महीना! गजब का है ये Business Idea

REEL नहीं it's REAL! इस ब्यूटी क्वीन के पास अंबानी से भी महंगा घर