नवरात्रि से पहले आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो एक बार गोल्ड का भाव जान लें। पिछले एक हफ्ते के दौरान सोना करीब 1326 रुपए महंगा हो चुका है।
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 15 मार्च को सोना 86,843 रुपए था, जो अब 88169 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।
कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 कैरेट सोने की कीमत 66127, 22 कैरेट 80763 और 24 कैरेट गोल्ड 88169 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
2025 में अब तक सोना करीब 12000 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब 88169 रुपए हो चुका है। यानी इस दौरान सोना 12007 रुपए महंगा हो चुका है।
1 जनवरी 2024 को सोना 63350 रुपए था, जो 31 दिसंबर आते-आते 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यानी एक साल में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने के भाव में जारी तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि 2025 के आखिर तक सोना 95000 रुपए पहुंच सकता है।
20 मार्च को सोने की कीमतों ने अपना ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल छुआ था। तब गोल्ड 88,761 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।
वहीं, चांदी की बात करें तो पिछले एक हफ्ते के दौरान ये 702 रुपए सस्ती हुई है। 15 मार्च को चांदी 98322 रुपए पर थी, जो अब 97620 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।
चांदी ने इसी हफ्ते 17 मार्च को 1,00,400 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी इस साल 1.10 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।