नवरात्रि से पहले खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कहां पहुंचे भाव
Hindi

नवरात्रि से पहले खरीदना है Gold, जान लें हफ्तेभर में कहां पहुंचे भाव

पिछले एक हफ्ते में कितना महंगा हुआ सोना
Hindi

पिछले एक हफ्ते में कितना महंगा हुआ सोना

नवरात्रि से पहले आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो एक बार गोल्ड का भाव जान लें। पिछले एक हफ्ते के दौरान सोना करीब 1326 रुपए महंगा हो चुका है।

Image credits: social media
88169 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना
Hindi

88169 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा सोना

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 15 मार्च को सोना 86,843 रुपए था, जो अब 88169 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

Image credits: pinterest
कैरेट के हिसाब से सोने का भाव
Hindi

कैरेट के हिसाब से सोने का भाव

कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 कैरेट सोने की कीमत 66127, 22 कैरेट 80763 और 24 कैरेट गोल्ड 88169 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

Image credits: social media
Hindi

2025 में अब तक कितना महंगा हुआ Gold

2025 में अब तक सोना करीब 12000 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब 88169 रुपए हो चुका है। यानी इस दौरान सोना 12007 रुपए महंगा हो चुका है।

Image credits: social media
Hindi

2024 में कितना महंगा हुआ Gold

1 जनवरी 2024 को सोना 63350 रुपए था, जो 31 दिसंबर आते-आते 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यानी एक साल में सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।

Image credits: pinterest
Hindi

95000 रुपए तक जा सकता है सोना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने के भाव में जारी तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि 2025 के आखिर तक सोना 95000 रुपए पहुंच सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

Gold का हाइएस्ट लेवल कितना

20 मार्च को सोने की कीमतों ने अपना ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल छुआ था। तब गोल्ड 88,761 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।

Image credits: pinterest
Hindi

हफ्तेभर में कितनी सस्ती हुई चांदी

वहीं, चांदी की बात करें तो पिछले एक हफ्ते के दौरान ये 702 रुपए सस्ती हुई है। 15 मार्च को चांदी 98322 रुपए पर थी, जो अब 97620 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।

Image credits: instagram
Hindi

चांदी का ऑलटाइम हाई कितना

चांदी ने इसी हफ्ते 17 मार्च को 1,00,400 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी इस साल 1.10 लाख रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

Image credits: pinterest

घर बैठे महिलाएं कमाएं ₹50,000 महीना! गजब का है ये Business Idea

REEL नहीं it's REAL! इस ब्यूटी क्वीन के पास अंबानी से भी महंगा घर

रेड जोन में 3 स्टॉक्स! डूब सकता है आपका पैसा, तुरंत करें SELL

सोना खरीदें या करें वेट? जानें आज 24K गोल्ड का रेट