कोटक सिक्योरिटीज ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। Indian Oil, BPCL, HPCL के आउटलुक को लेकर निगेटिव है। इन शेयर को बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज ने इन तीनों सरकारी शेयरों पर 21 मार्च के बंद की तुलना में 44% तक डाउनसाइड का टारगेट दिया है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ग्लोबल तौर पर क्रूड ऑयल की मांग कमजोर है। क्रूड ऑयल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ज्यादा समय तक नहीं रह सकता है। जिसका असर देखने को मिल सकता है।
एनालिस्ट ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर कहा कि सस्ता क्रूड बेहतर हो सकता है लेकिन कीमत तय करने की आजादी न होने से लंबे समय से रिटेल प्राइसिंग स्थिर बनी हुई है।
ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती हो सकती है। जिसकी वजह से मार्जिन में गिरावट आ सकती है। महंगे अमेरिकी क्रूड का फ्लो भी बढ़ सकता है।
इंडियन ऑयल के शेयर को ब्रोकरेज ने बेचने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस घटाकर 85 रुपए कर दिया है, जो पहले 90 रुपए था। 21 मार्च को यह शेयर 131 रुपए पर बंद हुआ है।
बीपीसीएल शेयर को भी बेचने की सलाह आई है। इसका टारगेट प्राइस 240 रुपए से घटाकर 220 रुपए कर दिया है। 21 फरवरी को शेयर 280 रुपए पर बंद हुआ है।
ब्रोकरेज फर्म ने HPCL के शेयर पर भी Sell की सलाह दी है। इसका टारगेट 210 रुपए से घटाकर 200 रुपए कर दिया है। 21 फरवरी को शेयर 357 रुपए पर बंद हुआ।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।