रेड जोन में 3 स्टॉक्स! डूब सकता है आपका पैसा, तुरंत करें SELL
Hindi

रेड जोन में 3 स्टॉक्स! डूब सकता है आपका पैसा, तुरंत करें SELL

इन शेयर का आउटलुक निगेटिव
Hindi

इन शेयर का आउटलुक निगेटिव

कोटक सिक्योरिटीज ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। Indian Oil, BPCL, HPCL के आउटलुक को लेकर निगेटिव है। इन शेयर को बेचने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik@warnakacreations
PSU Oil  स्टॉक का आउटलुक
Hindi

PSU Oil स्टॉक का आउटलुक

ब्रोकरेज कोटक सिक्योरिटीज ने इन तीनों सरकारी शेयरों पर 21 मार्च के बंद की तुलना में 44% तक डाउनसाइड का टारगेट दिया है।

Image credits: Freepik@BlackCat07
ऑयल स्टॉक्स में गिरावट की आशंका क्यों
Hindi

ऑयल स्टॉक्स में गिरावट की आशंका क्यों

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ग्लोबल तौर पर क्रूड ऑयल की मांग कमजोर है। क्रूड ऑयल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ज्यादा समय तक नहीं रह सकता है। जिसका असर देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑयल स्टॉक्स क्यों बेच देना चाहिए

एनालिस्ट ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर कहा कि सस्ता क्रूड बेहतर हो सकता है लेकिन कीमत तय करने की आजादी न होने से लंबे समय से रिटेल प्राइसिंग स्थिर बनी हुई है।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हो सकती है

ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती हो सकती है। जिसकी वजह से मार्जिन में गिरावट आ सकती है। महंगे अमेरिकी क्रूड का फ्लो भी बढ़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Indian Oil Share Price Target

इंडियन ऑयल के शेयर को ब्रोकरेज ने बेचने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस घटाकर 85 रुपए कर दिया है, जो पहले 90 रुपए था। 21 मार्च को यह शेयर 131 रुपए पर बंद हुआ है।

Image credits: X Twitter
Hindi

BPCL Share Price Target

बीपीसीएल शेयर को भी बेचने की सलाह आई है। इसका टारगेट प्राइस 240 रुपए से घटाकर 220 रुपए कर दिया है। 21 फरवरी को शेयर 280 रुपए पर बंद हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

HPCL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ने HPCL के शेयर पर भी Sell की सलाह दी है। इसका टारगेट 210 रुपए से घटाकर 200 रुपए कर दिया है। 21 फरवरी को शेयर 357 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik@pvproductions

सोना खरीदें या करें वेट? जानें आज 24K गोल्ड का रेट

Banking के Boss ! दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंक, जिनके पास बेहिसाब दौलत

हर आदमी पर कितना है कर्ज? जानकर नहीं होगा यकीन

5 दिन से सरपट दौड़ रहा शेयर बाजार, जानें तेजी की 3 सबसे बड़ी वजह