5 दिन से सरपट दौड़ रहा शेयर बाजार, जानें तेजी की 3 सबसे बड़ी वजह
Business News Mar 21 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Freepik
Hindi
लगातार पांचवे दिन सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी
शेयर बाजार में शुक्रवार 21 मार्च को लगातार पांचवें दिन ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 557 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 160 अंक उछलकर बंद हुए।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
इन दो चीजों ने शेयर बाजार को दिया काफी सपोर्ट
इस दौरान IT शेयरों में रिकवरी के साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली में आई कमी ने बाजार को काफी हद तक सपोर्ट दिया। जानते हैं बाजार में लौटी तेजी की सबसे बड़ी वजहें क्या हैं।
Image credits: Freepik@art-pik
Hindi
1- रुपए में मजबूती
भारतीय बाजार में तेजी की एक बड़ी वजह रुपये की मजबूती है। शुक्रवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ ओपन हुआ। फिलहाल डॉलर के मुकाबले 86.23 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi
2- विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमी
पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे थे। लेकिन अब इसमें कमी के साथ ही FII ने खरीदारी शुरू कर दी है। 20 मार्च को FII ने 3239 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
Image credits: Freepik@Tenso
Hindi
3- लो लेवल पर लौटी खरीदी
बाजार में लंबी गिरावट के बाद लॉजकैप स्टॉक काफी सस्ते हो चुके हैं। ऐसे में निवेशक अब निचले स्तर पर इनमें एंट्री ले रहे हैं। इसकी वजह से खरीदारी लौटी और बाजार में तेजी का रुख दिखा।
Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi
21 मार्च को इन शेयरों में दिखी तेजी
शुक्रवार को SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, बीपीसीएल, एनटीपीसी, कोल इंडिया, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी दिखी।
Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi
इन शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं ट्रेंट, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, विप्रो, इन्फोसिस, हिंडाल्को, टाइटन, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व, टेक महिन्द्रा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में गिरावट दिखी।