शेयर बाजार में शुक्रवार 21 मार्च को लगातार पांचवें दिन ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 557 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 160 अंक उछलकर बंद हुए।
इस दौरान IT शेयरों में रिकवरी के साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली में आई कमी ने बाजार को काफी हद तक सपोर्ट दिया। जानते हैं बाजार में लौटी तेजी की सबसे बड़ी वजहें क्या हैं।
भारतीय बाजार में तेजी की एक बड़ी वजह रुपये की मजबूती है। शुक्रवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ ओपन हुआ। फिलहाल डॉलर के मुकाबले 86.23 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे थे। लेकिन अब इसमें कमी के साथ ही FII ने खरीदारी शुरू कर दी है। 20 मार्च को FII ने 3239 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
बाजार में लंबी गिरावट के बाद लॉजकैप स्टॉक काफी सस्ते हो चुके हैं। ऐसे में निवेशक अब निचले स्तर पर इनमें एंट्री ले रहे हैं। इसकी वजह से खरीदारी लौटी और बाजार में तेजी का रुख दिखा।
शुक्रवार को SBI लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, बीपीसीएल, एनटीपीसी, कोल इंडिया, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी दिखी।
वहीं ट्रेंट, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, विप्रो, इन्फोसिस, हिंडाल्को, टाइटन, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व, टेक महिन्द्रा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में गिरावट दिखी।