महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने एक्सचेंज को भेजी जानकारी में बताया,गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSECL) से 7500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है
BSE की वेबसाइट के अनुसार,भेल को गुजरात के तापी जिला की उकाई एक्सटेंशन यूनिट-7 के लिए 1x800 MW पावर प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग,प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) का ऑर्डर मिला है
कॉन्ट्रैक्ट के तहत भेल बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर, अन्य कंपोनेंट्स उपलब्ध कराएगी। प्लांट कमिशनिंग, सिविल वर्क्स का भी वर्क करना है। 54 महीनों में प्लांट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा।
शुक्रवार, 21 मार्च को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल का शेयर दोपहर 2.30 बजे तक 2.67% बढ़कर 212.06 रुपए पर कारोबार कर रहा है।ब्रोकरेज फर्म ने इस पर अग्रेसिव टारगेट दिया है
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल पीएसयू स्टॉक भेल पर 70-75% का टारगेट दिया है। इस शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 358 रुपए का दिया है।
भेल के शेयर ने जुलाई 2024 में 335 रुपए का हाई बनाया था। उसके बाद से ही इसमें करेक्शन चल रहा है। 3 मार्च 2025 को शेयर 48% तक टूटकर 176 रुपए पर आ गया। 3 हफ्तों में 20% रिकवर हुआ है।
भेल दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी है, जो पावर सेक्टर में थर्मल, हाइड्रो, न्यूक्लियर, सोलर, ट्रांसमिशन,ट्रांसपोर्टेशन का काम करती है। कंपनी रेलवे के लिए वंदे भारत ट्रेन का भी काम करती है
भेल डिफेंस एंड एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस जैसे कई सेक्टर्स में काम करती है। ब्रोकरेज का कहना है कि 2030 तक सरकार 500 GW की एनर्जी कैपेसिटी का टारगेट लेकर चल रही है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।