इस PSU स्टॉक में पैसा लगाओ, मालामाल हो जाओ! सिर्फ ₹200 कीमत
Hindi

इस PSU स्टॉक में पैसा लगाओ, मालामाल हो जाओ! सिर्फ ₹200 कीमत

महारत्न कंपनी को बड़ा ऑर्डर
Hindi

महारत्न कंपनी को बड़ा ऑर्डर

महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने एक्सचेंज को भेजी जानकारी में बताया,गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSECL) से 7500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है

Image credits: Freepik@Verso
BHEL ऑर्डर डिटेल्स
Hindi

BHEL ऑर्डर डिटेल्स

BSE की वेबसाइट के अनुसार,भेल को गुजरात के तापी जिला की उकाई एक्सटेंशन यूनिट-7 के लिए 1x800 MW पावर प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरिंग,प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) का ऑर्डर मिला है

Image credits: freepik
भेल को किस चीज का ऑर्डर मिला
Hindi

भेल को किस चीज का ऑर्डर मिला

कॉन्ट्रैक्ट के तहत भेल बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर, अन्य कंपोनेंट्स उपलब्ध कराएगी। प्लांट कमिशनिंग, सिविल वर्क्स का भी वर्क करना है। 54 महीनों में प्लांट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होगा।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

BHEL Share Price

शुक्रवार, 21 मार्च को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल का शेयर दोपहर 2.30 बजे तक 2.67% बढ़कर 212.06 रुपए पर कारोबार कर रहा है।ब्रोकरेज फर्म ने इस पर अग्रेसिव टारगेट दिया है

Image credits: Freepik
Hindi

BHEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल पीएसयू स्टॉक भेल पर 70-75% का टारगेट दिया है। इस शेयर पर खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 358 रुपए का दिया है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

BHEL Share High/Low

भेल के शेयर ने जुलाई 2024 में 335 रुपए का हाई बनाया था। उसके बाद से ही इसमें करेक्शन चल रहा है। 3 मार्च 2025 को शेयर 48% तक टूटकर 176 रुपए पर आ गया। 3 हफ्तों में 20% रिकवर हुआ है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

BHEL कितनी दमदार कंपनी

भेल दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी है, जो पावर सेक्टर में थर्मल, हाइड्रो, न्यूक्लियर, सोलर, ट्रांसमिशन,ट्रांसपोर्टेशन का काम करती है। कंपनी रेलवे के लिए वंदे भारत ट्रेन का भी काम करती है

Image credits: Getty
Hindi

भेल का शानदार आउटलुक

भेल डिफेंस एंड एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस जैसे कई सेक्टर्स में काम करती है। ब्रोकरेज का कहना है कि 2030 तक सरकार 500 GW की एनर्जी कैपेसिटी का टारगेट लेकर चल रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Top Losers: सरपट दौड़ रहा बाजार, फिर भी फिसड्डी साबित हुए ये 10 Stock

6 शेयर जो बना सकते हैं मालामाल, ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत करें BUY

20% उछल बुलेट बने दो Stock, इन 10 शेयरों ने भी कराई बल्ले-बल्ले

सस्ता है पर अच्छा है: ₹200 का शेयर बना देगा मालामाल, बनेगा गेमचेंजर!