सस्ता है पर अच्छा है: ₹200 का शेयर बना देगा मालामाल, बनेगा गेमचेंजर!
Hindi

सस्ता है पर अच्छा है: ₹200 का शेयर बना देगा मालामाल, बनेगा गेमचेंजर!

गोल्ड लोन देने वाली कंपनी के शेयर में उछाल
Hindi

गोल्ड लोन देने वाली कंपनी के शेयर में उछाल

सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में 3000 डॉलर प्रति आउंस और घरेलू बाजार में 90000 प्रति 10 ग्राम पार है। गोल्ड लोन देने वाले NBFC मन्नापुरम फाइनेंस का शेयर उछला है

Image credits: Freepik@dienfauh
मन्नापुरम फाइनेंस शेयर में तेजी क्यों
Hindi

मन्नापुरम फाइनेंस शेयर में तेजी क्यों

NBFC मन्नापुरम फाइनेंस की 18% हिस्सेदारी प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फंड Bain Capital ने खरीद ली है। यह ब्लॉक डील 4,385 करोड़ रुपए में हुई है, जिसका असर शेयर पर दिख रहा है।

Image credits: Freepik@art-pik
क्या है डील
Hindi

क्या है डील

मन्नापुरम फाइनेंस ने एक्सचेंज पर बताया, बेन कैपिटल ने कंपनी में 18% स्टेक 236 रु प्रति शेयर के हिसाब 4385 करोड़ में खरीदेगी। 26% का एडिशनल स्टेक ओपन मार्केट से 236 रुपए में खरीदेगी

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

मन्नापुरम फाइनेंस में प्रमोटर बनेगा बेन कैपिटल

इस डील के बाद बेन कैपिटल मन्नापुरम फाइनेंस का प्रमोटर बन जाएगा। बेन कैपिटल की हिस्सेदारी 18-41.7% होती है। मौजूदा प्रमोटर के पास 28.9% स्टेक होगा।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

Manappuram Finance Share Price

शुक्रवार, 21 मार्च को मन्नापुरम फाइनेंस का शेयर सुबह 10 बजे तक 2.99% बढ़कर 224 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

Manappuram Finance Share Price Target-1

इस डील के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर एक्यूमुलेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 225 रुपए से बढ़ाकर 270 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 22% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

Manappuram Finance Share Price Target-2

ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 205 रुपए से बढ़ाकर 235 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Manappuram Finance Share Price Target-3

Morgan Stanley ने मन्नापुरम फाइनेंस शेयर पर इक्वलवेट रेटिंग देते हुए टारगेट घटाकर 180 रुपए कर दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 230 रुपए और लो लेवल 138 रुपए है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul

बेकाबू हुआ Gold! 1 तोला सोने का भाव ही उड़ा देगा होश

3.5 LAKH करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, 2404 शेयर ने जमके बरसाया पैसा

21 March : शुक्रवार को इन 10 STOCKS का बजेगा डंका! रखें नजर

रिस्क उठाओ, इनाम पाओ! इस गर्मी जबरदस्त रिटर्न देगा Tata का शेयर