सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में 3000 डॉलर प्रति आउंस और घरेलू बाजार में 90000 प्रति 10 ग्राम पार है। गोल्ड लोन देने वाले NBFC मन्नापुरम फाइनेंस का शेयर उछला है
NBFC मन्नापुरम फाइनेंस की 18% हिस्सेदारी प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फंड Bain Capital ने खरीद ली है। यह ब्लॉक डील 4,385 करोड़ रुपए में हुई है, जिसका असर शेयर पर दिख रहा है।
मन्नापुरम फाइनेंस ने एक्सचेंज पर बताया, बेन कैपिटल ने कंपनी में 18% स्टेक 236 रु प्रति शेयर के हिसाब 4385 करोड़ में खरीदेगी। 26% का एडिशनल स्टेक ओपन मार्केट से 236 रुपए में खरीदेगी
इस डील के बाद बेन कैपिटल मन्नापुरम फाइनेंस का प्रमोटर बन जाएगा। बेन कैपिटल की हिस्सेदारी 18-41.7% होती है। मौजूदा प्रमोटर के पास 28.9% स्टेक होगा।
शुक्रवार, 21 मार्च को मन्नापुरम फाइनेंस का शेयर सुबह 10 बजे तक 2.99% बढ़कर 224 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
इस डील के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने शेयर एक्यूमुलेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 225 रुपए से बढ़ाकर 270 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 22% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 205 रुपए से बढ़ाकर 235 रुपए कर दिया है।
Morgan Stanley ने मन्नापुरम फाइनेंस शेयर पर इक्वलवेट रेटिंग देते हुए टारगेट घटाकर 180 रुपए कर दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 230 रुपए और लो लेवल 138 रुपए है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।