21 March : शुक्रवार को इन 10 STOCKS का बजेगा डंका! रखें नजर
Hindi

21 March : शुक्रवार को इन 10 STOCKS का बजेगा डंका! रखें नजर

1. TVS Motor Share
Hindi

1. TVS Motor Share

वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 है। 30 दिनों के अंदर डिविडेंड निवेशकों के खाते में आ जाएंगे।

Image credits: Our own
2. TCS Share
Hindi

2. TCS Share

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कोर बैंकिंग सॉल्यूशन को ट्रांसफॉर्म करने UK की Cumberland Building Society के साथ पार्टनरशिप की है। गुरुवार को शेयर 1.70% चढ़कर 3,556.50 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@nathakornted
3. Asian Paints Share
Hindi

3. Asian Paints Share

एशियन पेंट्स ने इंडोनेशिया सब्सिडियरीज में करीब 44 करोड़ रुपए में हिस्सेदारी बेचेगी। गुरुवार, 20 मार्च को शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 2,282.80 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Happiest Minds Share

IT कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि 19 मार्च से अशोक सूता को चेयरमैन एंड चीफ मेंटर, जोसेफ विनोद अनंतराजू को को-चेयरमैन और CEO नियुक्त किया है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

5. CG Power Share

गुरुवार को कंपनी ने JetChill टेक्नोलॉजी वाले एयर कूलर की नई रेंज लॉन्च करने का ऐलान किया है। इससे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सीजी पावर की कंडिशन मजबूत होगी।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

6. Piramal Pharma Share

पिरामल फार्मा की सब्सिडियरी BrePco Biopharma और Piramal Critical Care को UK की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी से Neoatrico के लिए ऑथराइजेशन मिला है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

7. CONCOR Share

CONCOR लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि GATX India पर BLSS वैगन्स के 10 रेक की सप्लाई के लिए 192 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डरमिला है। गुरुवार को शेयर 676.55 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

8. CDSL Share

CDSL की सब्सिडियरी सेंट्रिको इंश्योरेंस रिपोजिटरी ने बीमा रिपोजिटरी सर्विसेज प्रोवाइड करने LIC के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। गुरुवार को शेयर 0.33% गिरकर 1,169.40 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

9. Tamilnad Mercantile Bank Share

20 मार्च से संजय कुमार गोयल, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त हुए हैं। गुरुवार को शेयर 0.32% की गिरावट के साथ 416.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

10. Defense Stocks

Defence Acquisition Council (DAC) ने 54,000 करोड़ के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। जिसका असर शुक्रवार को डिफेंस स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@DoYoNo

रिस्क उठाओ, इनाम पाओ! इस गर्मी जबरदस्त रिटर्न देगा Tata का शेयर

Top Loser: बढ़े बाजार इन 10 शेयरों ने रुलाया,सबसे ज्यादा टूटे ये Stock

केबल कंपनियों के शेयरों से फिर उठा धुआं! वजह बनी Adani ग्रुप की 1 खबर

13% उछल रॉकेट बना शिपिंग स्टॉक, इन 10 शेयरों ने भी की पैसों की बारिश