वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिसकी रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 है। 30 दिनों के अंदर डिविडेंड निवेशकों के खाते में आ जाएंगे।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कोर बैंकिंग सॉल्यूशन को ट्रांसफॉर्म करने UK की Cumberland Building Society के साथ पार्टनरशिप की है। गुरुवार को शेयर 1.70% चढ़कर 3,556.50 रुपए पर बंद।
एशियन पेंट्स ने इंडोनेशिया सब्सिडियरीज में करीब 44 करोड़ रुपए में हिस्सेदारी बेचेगी। गुरुवार, 20 मार्च को शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 2,282.80 रुपए पर बंद हुआ।
IT कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि 19 मार्च से अशोक सूता को चेयरमैन एंड चीफ मेंटर, जोसेफ विनोद अनंतराजू को को-चेयरमैन और CEO नियुक्त किया है।
गुरुवार को कंपनी ने JetChill टेक्नोलॉजी वाले एयर कूलर की नई रेंज लॉन्च करने का ऐलान किया है। इससे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सीजी पावर की कंडिशन मजबूत होगी।
पिरामल फार्मा की सब्सिडियरी BrePco Biopharma और Piramal Critical Care को UK की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी से Neoatrico के लिए ऑथराइजेशन मिला है।
CONCOR लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि GATX India पर BLSS वैगन्स के 10 रेक की सप्लाई के लिए 192 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डरमिला है। गुरुवार को शेयर 676.55 रुपए पर बंद हुआ।
CDSL की सब्सिडियरी सेंट्रिको इंश्योरेंस रिपोजिटरी ने बीमा रिपोजिटरी सर्विसेज प्रोवाइड करने LIC के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। गुरुवार को शेयर 0.33% गिरकर 1,169.40 रुपए पर बंद हुआ।
20 मार्च से संजय कुमार गोयल, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त हुए हैं। गुरुवार को शेयर 0.32% की गिरावट के साथ 416.50 रुपए पर बंद हुआ।
Defence Acquisition Council (DAC) ने 54,000 करोड़ के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। जिसका असर शुक्रवार को डिफेंस स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।