शेयर बाजार में गुरुवार, 20 मार्च को ताबड़तोड़ तेजी के बावजूद टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas) का शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज हाउसेस इस शेयर पर बुलिश हैं।
बाजार में रिकवरी के संकेतों के बीच एक-दो नहीं 5 ब्रोकरेज फर्म्स AC बनाने वाली कंपनी वोल्टास लिमिटेड पर बुलिश हैं। 20 मार्च को शेयर 1.49% की गिरावट के साथ 1,472.90 रुपए पर बंद हुआ।
वोल्टास का शेयर अभी अपने हाई लेवल से करीब 25% तक करेक्ट हो चुका है। पिछले एक महीने में स्टॉक ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है और 15% तक चढ़ा है।
पिछले तीन महीने में शेयर करीब 13% और छह महीने में 25% तक नीचे आ गया है। एक साल में करीब 41 का रिटर्न दिया है।
वोल्टास शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,946 रुपए जबकि 52 वीक लो लेवल 1,035.05 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने वोल्टास शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए 1,779 रुपए का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 20% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा भी वोल्टास पर बुलिश हैं। इस पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए 1,810 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। यहां से शेयर करीब 22% का रिटर्न दे सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने भी वोल्टास के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस पर बाय रेटिंग मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस 1,710 रुपए का दिया है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने वोल्टास शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक के साथ ADD रेटिंग बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने इसका टारगेट घटाकर 1,575 रुपए कर दिया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।