रिस्क उठाओ, इनाम पाओ! इस गर्मी जबरदस्त रिटर्न देगा Tata का शेयर
Hindi

रिस्क उठाओ, इनाम पाओ! इस गर्मी जबरदस्त रिटर्न देगा Tata का शेयर

टाटा का शेयर मचाएगा धमाल
Hindi

टाटा का शेयर मचाएगा धमाल

शेयर बाजार में गुरुवार, 20 मार्च को ताबड़तोड़ तेजी के बावजूद टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास (Voltas) का शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। हालांकि, ब्रोकरेज हाउसेस इस शेयर पर बुलिश हैं।

Image credits: freepik@pvproductions
Voltas Share Price
Hindi

Voltas Share Price

बाजार में रिकवरी के संकेतों के बीच एक-दो नहीं 5 ब्रोकरेज फर्म्स AC बनाने वाली कंपनी वोल्टास लिमिटेड पर बुलिश हैं। 20 मार्च को शेयर 1.49% की गिरावट के साथ 1,472.90 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Meta AI
वोल्टास शेयर का परफॉर्मेंस
Hindi

वोल्टास शेयर का परफॉर्मेंस

वोल्टास का शेयर अभी अपने हाई लेवल से करीब 25% तक करेक्ट हो चुका है। पिछले एक महीने में स्टॉक ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है और 15% तक चढ़ा है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

वोल्टास शेयर का रिटर्न

पिछले तीन महीने में शेयर करीब 13% और छह महीने में 25% तक नीचे आ गया है। एक साल में करीब 41 का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Voltas Share High/Low

वोल्टास शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,946 रुपए जबकि 52 वीक लो लेवल 1,035.05 रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

Voltas Share Price Target-1

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने वोल्टास शेयर पर बाय रेटिंग बरकरार रखते हुए 1,779 रुपए का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 20% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

Voltas Share Price Target-2

ब्रोकरेज फर्म नुवामा भी वोल्टास पर बुलिश हैं। इस पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए 1,810 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। यहां से शेयर करीब 22% का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

Voltas Share Price Target-3

मोतीलाल ओसवाल ने भी वोल्टास के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस पर बाय रेटिंग मेंटेन रखते हुए टारगेट प्राइस 1,710 रुपए का दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Voltas Share Price Target-4

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने वोल्टास शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक के साथ ADD रेटिंग बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने इसका टारगेट घटाकर 1,575 रुपए कर दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Top Loser: बढ़े बाजार इन 10 शेयरों ने रुलाया,सबसे ज्यादा टूटे ये Stock

केबल कंपनियों के शेयरों से फिर उठा धुआं! वजह बनी Adani ग्रुप की 1 खबर

13% उछल रॉकेट बना शिपिंग स्टॉक, इन 10 शेयरों ने भी की पैसों की बारिश

रॉकेट बना एग्रो केमिकल स्टॉक! ब्रोकरेज ने कहा- BUY NOW