रॉकेट बना एग्रो केमिकल स्टॉक! ब्रोकरेज ने कहा- BUY NOW
Hindi

रॉकेट बना एग्रो केमिकल स्टॉक! ब्रोकरेज ने कहा- BUY NOW

एग्रो केमिकल स्टॉक में जबरदस्त तेजी
Hindi

एग्रो केमिकल स्टॉक में जबरदस्त तेजी

गुरुवार, 20 मार्च को एग्रो केमिकल स्टॉक शारदा क्रॉपचेम में जबरदस्त तेजी है। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 4.42% के साथ 559.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@nathakornted
शारदा क्रॉपचेम क्या करती है
Hindi

शारदा क्रॉपचेम क्या करती है

एग्रो केमिकल कंपनी शारदा क्रॉपचेम भारत ही नहीं यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और लैटिन अमेरिका समेत 80 देशों में प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है। ग्लोबल लेवल पर 525 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं।

Image credits: Freepik@shakbuam
शारदा क्रॉपचेम शेयर का हाल
Hindi

शारदा क्रॉपचेम शेयर का हाल

पिछली कुछ तिमाही में ग्लोबल एग्रोकेमिकल साइकिल में स्लोडाउन की वजह से शेयर में करेक्शन हुआ है। अभी यह शेयर अपने हाई लेवल से करीब 40% की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

Sharda Cropchem Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग शारदा क्रॉपचेम शेयर पर बुलिश हैं और दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 870 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 60% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

Sharda Cropchem Share High/Low

शारदा क्रॉपचेम के शेयर ने दिसंबर 2024 में 886 रुपए का हाई बनाया था। हालांकि, इसके बाद से इसमें करेक्शन चल रहा है। फरवरी 2025 में इसने 480 रुपए का लो बनाया था।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

शारदा क्रॉपचेम शेयर में क्यों लगाएं दांव

ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, शारदा क्रॉपचेम ने FY25 के 9 महीनों में शानदार रिबाउंड किया है। जिसकी वजह से जियाग्रॉफिकली वॉल्यूम में सुधार हुआ है। Q4 में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

Sharda Cropchem : मजबूत फंडामेंटल्स

ब्रोकरेज फर्म का मानना है, ग्लोबली एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री में सुधार के संकेत हैं। FY24-27 में रेवेन्यू-19% , EBITDA-50%, PAT-139% CAGR से बढ़ सकता है। कंपनी फंडामेंटली मजबूत है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

Gold ने दिखाया टशन! रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, जानें आज का ताजा रेट

चांदी चमकाएगी किस्मत! सिर्फ ₹100 में खरीदें, जोरदार रिटर्न पाएं

ये 3 स्टॉक बनेंगे जैकपॉट: अभी पैसा लगाएं, बंपर कमाई पक्की!

1 साल रखो, उम्रभर ऐश, 7 सरकारी शेयर बरसाएंगे कैश ही कैश!