ये 3 स्टॉक बनेंगे जैकपॉट: अभी पैसा लगाएं, बंपर कमाई पक्की!
Business News Mar 19 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Gemini
Hindi
1. Indian Oil Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इंडियन ऑयल के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 172 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 127 रुपए से करीब 38% ज्यादा है।
Image credits: X Twitter
Hindi
इंडियन ऑयल शेयर का हाई-लो
इंडियन ऑयल का शेयर मौजूदा समय में अपने 52 वीक हाई लेवल 186 रुपए से काफी नीचे चल रहा है। इसका 52 वीक लो लेवल 110 रुपए है, जो 3 मार्च को बनाया था।
Image credits: Freepik@warnakacreations
Hindi
2. HPCL Share Price Target
एंटीक ब्रोकिंग ने एचपीसीएल के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 565 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 328.70 रुपए से करीब 75% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@BlackCat07
Hindi
HPCL शेयर का 52 वीक हाई-लो
एचपीसीएल शेयर का 52 वीक हाई लेवल 457 रुपए है और 52 वीक लो लेवल 287 रुपए है, जो इसने 3 मार्च को बनाया था।
Image credits: Freepik
Hindi
3. BPCL Share Price Target
बीपीसीएल शेयर पर भी ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 425 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 265.94 रुपए से करीब 72% तक ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
BPCL शेयर का 52 वीक हाई-लो लेवल
बीपीसीएल शेयर का 52 वीक हाई लेवल 376 रुपए और लो लेवल 234 रुपए है, जहां यह शेयर 3 मार्च 2025 को पहुंचा था।
Image credits: Freepik
Hindi
ऑयल कंपनियों का हाल
ऑयल मिनिस्ट्री ने FY25 के लिए 35,000 करोड़ के LPG कंपेनसेशन की मांग की है। FY25 के 9 महीनों में इनकी कुल रिकवरी करीब 29,300 करोड़ रुपए तक होनी है।
Image credits: Freepik
Hindi
ऑयल स्टॉक्स में क्यों आएगी तेजी
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का नॉर्मल एवरेज मार्जिन ₹4.8/L होता है, जो FY25 में ₹6.9/L तक होने की उम्मीद है। सरकार LPG कंपेनसेशन जारी करती है तो मुनाफा बेहतर होगा
Image credits: Pexels
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।