ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इंडियन ऑयल के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 172 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 127 रुपए से करीब 38% ज्यादा है।
इंडियन ऑयल का शेयर मौजूदा समय में अपने 52 वीक हाई लेवल 186 रुपए से काफी नीचे चल रहा है। इसका 52 वीक लो लेवल 110 रुपए है, जो 3 मार्च को बनाया था।
एंटीक ब्रोकिंग ने एचपीसीएल के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 565 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 328.70 रुपए से करीब 75% ज्यादा है।
एचपीसीएल शेयर का 52 वीक हाई लेवल 457 रुपए है और 52 वीक लो लेवल 287 रुपए है, जो इसने 3 मार्च को बनाया था।
बीपीसीएल शेयर पर भी ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग बुलिश हैं। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 425 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 265.94 रुपए से करीब 72% तक ज्यादा है।
बीपीसीएल शेयर का 52 वीक हाई लेवल 376 रुपए और लो लेवल 234 रुपए है, जहां यह शेयर 3 मार्च 2025 को पहुंचा था।
ऑयल मिनिस्ट्री ने FY25 के लिए 35,000 करोड़ के LPG कंपेनसेशन की मांग की है। FY25 के 9 महीनों में इनकी कुल रिकवरी करीब 29,300 करोड़ रुपए तक होनी है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का नॉर्मल एवरेज मार्जिन ₹4.8/L होता है, जो FY25 में ₹6.9/L तक होने की उम्मीद है। सरकार LPG कंपेनसेशन जारी करती है तो मुनाफा बेहतर होगा
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।