जीरो ग्रेविटी में जिंदगी:9 महीने यूं गुजरे सुनीता विलियम्स के एक-एक पल
Hindi

जीरो ग्रेविटी में जिंदगी:9 महीने यूं गुजरे सुनीता विलियम्स के एक-एक पल

सुनीता विलियम्स धरती पर लौटीं
Hindi

सुनीता विलियम्स धरती पर लौटीं

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आखिरकार 9 महीने 14 दिन बाद धरती पर लौट आए हैं। उनका स्पेसक्राफ्ट 19 मार्च की सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा तट पर उतरा।

Image credits: Pinterest
सुनीता विलियम्स ने स्पेस में कैसे गुजारे दिन
Hindi

सुनीता विलियम्स ने स्पेस में कैसे गुजारे दिन

सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अपने 9 महीने स्पेसवॉक और वैज्ञानिक प्रयोग के साथ स्पेस स्टेशन के मेंटेनेंस जैसे कामों में गुजारे।

Image credits: Pinterest
स्पेस में सुनीता विलियम्स का रिकॉर्ड
Hindi

स्पेस में सुनीता विलियम्स का रिकॉर्ड

सुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक में रिकॉर्ड बनाया है। अब तक 62 घंटे और 6 मिनट स्पेसवॉक कर चुकी हैं, जो किसी महिला एस्ट्रोनॉट द्वारा सबसे ज्यादा स्पेसवॉक का रिकॉर्ड है।

Image credits: NASA
Hindi

स्पेस में वैज्ञानिक प्रयोग करती थीं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और साथी बुच विल्मोर ने स्पेस स्टेशन में 150 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग किए।इसमें 900 से ज्यादा घंटे बिताए। जिसमें जैव-चिकित्सा अनुसंधान, पर्यावरणीय अध्ययन शामिल हैं

Image credits: social media
Hindi

स्पेस स्टेशन का मेंटेनेंस का काम

सुनीता विलियम्स ने स्पेस स्टेशन की सफाई, पुराने उपकरण बदलने और हार्डवेयर जैसे रेगुलर मेंटेनेंस के काम किए।

Image credits: social media
Hindi

सुनीता विलियम्स करती टीम की मदद

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पहले स्पेस स्टेशन पर गेस्ट थे, बाद वहां के रेगुलर क्रू का हिस्सा बन गए। अन्य एस्ट्रोनॉट के साथ मिलकर डेली मेंटेनेंस संभाला और मिशन टास्क में मदद की।

Image credits: social media
Hindi

सुनीता विलियम्स फिटनेस मेंटेन करतीं

स्पेस के जीरो ग्रेविटी में मांसपेशियों और हड्डियों की कमजोरी से बचने के लिए सुनीता विलियम्स ने रेगुलर एक्सरसाइज की। वेट ट्रेनिंग और अन्य फिटनेस एक्टिविटीज में समय बिताया।

Image credits: social media

रंग पंचमी पर सोना 90 हजार पार! जानें दिल्ली से यूपी-बिहार तक गोल्ड रेट

7 LAKH करोड़, निवेशकों ने चंद घंटों में कूटी बड़ी रकम, शुभ बना 'मंगल'

19 March : बेजान पोर्टफोलियो में आ जाएगी जान, अगर पास हैं 7 शेयर!

क्या फ्लाइट में चाय-कॉफी पीना हो सकता है खतरनाक?