Hindi

19 March : बेजान पोर्टफोलियो में आ जाएगी जान, अगर पास हैं 7 शेयर!

Hindi

1. LIC Share

मंगलवार को बाजार बंद होने बाद कंपनी ने हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री पर सफाई दी। बताया कि स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सा खरीदने की बातचीत एडवांस स्टेज में है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

2. Yes Bank Share

यस बैंक ने एक्सचेंज पर भेजी जानकारी में बताया कि उसे मुंबई आयकर विभाग से 145 करोड़ रुपए का डिमांड ऑर्डर मिला है। मंगलवार, 17 फरवरी को शेयर 2.36% चढ़कर 16.49 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Westlife Foodworld Share

वेस्टलाइफ फूड वर्ल्ड ने एक्सचेंज पर दी जानकारी में बताया कि Akshay Jatia कंपनी के नए CEO नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को शेयर 3.18% उछलकर 708 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

4. Dr Reddy’s Share

US FDA ने AVT03 के लिए बायोलॉजिक लाइसेंस का एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लिया है। कंपनी ने Alvotech के साथ मिलकर बायोलॉजिक लाइसेंस की परमिशन मांगी थी। मंगलवार को शेयर 1,163 रु पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Zydus Life Share

कंपनी ने जानकारी दी कि प्रोटेस्ट कैंसर की दवा Apalutamide की मैन्युफैक्चरिंग के लिए US FDA से फाइनल मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को शेयर 1.34% बढ़कर 904.65 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Captain Technocast Share

18 मार्च को कंपनी की बोर्ड बैठक हुई। इसमें एक शेयर पर एक बोनस शेयर की मंजूरी दी गई है। बोनस इश्यू पर अब शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी। रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी जल्द होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Sanofi India Share

18 मार्च को हुई बोर्ड की बैठक में 31 दिसंबर को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल तय की है। कंपनी 117 रुपए का डिविडेंड देगी।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

क्या फ्लाइट में चाय-कॉफी पीना हो सकता है खतरनाक?

Top Losers: बाजार को लगे पंख, पर इन 10 शेयरों ने दिया तगड़ा झटका

13% उछला IT कंपनी का शेयर, होली बाद इन 10 Stock ने भी जमकर बिखेरे रंग

सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! आज सस्ता हुआ Gold, देखें ताजा रेट