मंगलवार को बाजार बंद होने बाद कंपनी ने हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री पर सफाई दी। बताया कि स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सा खरीदने की बातचीत एडवांस स्टेज में है।
यस बैंक ने एक्सचेंज पर भेजी जानकारी में बताया कि उसे मुंबई आयकर विभाग से 145 करोड़ रुपए का डिमांड ऑर्डर मिला है। मंगलवार, 17 फरवरी को शेयर 2.36% चढ़कर 16.49 रुपए पर बंद।
वेस्टलाइफ फूड वर्ल्ड ने एक्सचेंज पर दी जानकारी में बताया कि Akshay Jatia कंपनी के नए CEO नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को शेयर 3.18% उछलकर 708 रुपए पर बंद हुआ।
US FDA ने AVT03 के लिए बायोलॉजिक लाइसेंस का एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लिया है। कंपनी ने Alvotech के साथ मिलकर बायोलॉजिक लाइसेंस की परमिशन मांगी थी। मंगलवार को शेयर 1,163 रु पर बंद।
कंपनी ने जानकारी दी कि प्रोटेस्ट कैंसर की दवा Apalutamide की मैन्युफैक्चरिंग के लिए US FDA से फाइनल मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को शेयर 1.34% बढ़कर 904.65 रुपए पर बंद हुआ।
18 मार्च को कंपनी की बोर्ड बैठक हुई। इसमें एक शेयर पर एक बोनस शेयर की मंजूरी दी गई है। बोनस इश्यू पर अब शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी। रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी जल्द होगा।
18 मार्च को हुई बोर्ड की बैठक में 31 दिसंबर को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल तय की है। कंपनी 117 रुपए का डिविडेंड देगी।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।