चांदी चमकाएगी किस्मत! सिर्फ ₹100 में खरीदें, जोरदार रिटर्न पाएं
Hindi

चांदी चमकाएगी किस्मत! सिर्फ ₹100 में खरीदें, जोरदार रिटर्न पाएं

चांदी की कीमत कितनी है
Hindi

चांदी की कीमत कितनी है

सोना ही नहीं चांदी की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं। चांदी पहली बार 1 लाख रुपए के पार निकल गई है। मंगलवार को इसकी कीमत 1,00,400 रुपए प्रति किलो पहुंची।

Image credits: Freepik
चांदी में निवेश कैसे करें
Hindi

चांदी में निवेश कैसे करें

इस साल 2025 में अब तक चांदी 14,338 रुपए तक का रिटर्न दे चुकी है। ऐसे में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। अगर आप चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो सिल्वर ETF बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: Freepik
सिल्वर ETF क्या है
Hindi

सिल्वर ETF क्या है

सिल्वर ईटीएफ का मतलब है चांदी को शेयर की रह खरीदना। यह एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड हैं, जिन्हें स्टॉक एक्सचेंज पर खरीद-बेच सकते हैं। सिल्वर ETF को चांदी की एक्चुअल प्राइस पर खरीद सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

सिल्वर ETF में निवेश क्यों करें

ETF से सिल्वर यूनिट्स में खरीद सकते हैं। इससे कम मात्रा में या SIP से चांदी खरीद सकते है। सिल्वर ETF की 1 यूनिट अभी 100 रुपए से कम में है। मतलब 100 रुपए निवेश से शुरुआत कर सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

क्या सिल्वर ETF में निवेश सेफ है

सिल्वर ETF डीमैट अकाउंट में होता है। जिसमें सिर्फ सालाना डीमैट चार्ज ही देना पड़ता है। इसमें न तो चोरी का डर रहता है और ना ही सुरक्षा के लिए चार्ज देना होता है। यह पूरी तरह सेफ है।

Image credits: Freepik
Hindi

सिल्वर ETF खरीदने-बेचने का तरीका

सिल्वर ETF को बिना परेशानी के तुरंत खरीद और बेच सकते हैं। मतलब जब भी पैसों की जरूरत पड़े, इसे बेच सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सिल्वर ETF से पोर्टफोलियो को क्या फायदा

अगर आप शेयर के अलावा चांदी और सोना जैसे कम रिस्क वाले एसेट्स में पैसा लगाते हैं तो यह पोर्टफोलियो में डायवर्सिटी ला सकता है और निवेश का जोखिम भी कम करता है।

Image credits: Freepik@eaktopapps
Hindi

सिल्वर ETF में निवेश कैसे करें

इसके लिए डीमैट अकाउंट होना चाहिए। NSE या BSE पर मौजूद सिल्वर ETF की यूनिट खरीद सकते हैं। आप एक्सपर्ट्स की सलाह पर सिल्वर ETF चुन सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

ये 3 स्टॉक बनेंगे जैकपॉट: अभी पैसा लगाएं, बंपर कमाई पक्की!

1 साल रखो, उम्रभर ऐश, 7 सरकारी शेयर बरसाएंगे कैश ही कैश!

जीरो ग्रेविटी में जिंदगी: 9 महीने यूं गुजरे सुनीता विलियम्स के एक-एक पल

रंग पंचमी पर सोना 90 हजार पार! जानें दिल्ली से यूपी-बिहार तक गोल्ड रेट