Cable कंपनियों के शेयरों से फिर उठा धुआं! वजह बनी Adani ग्रुप की 1 खबर
Business News Mar 20 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
केबल कंपनी के Stocks में भारी गिरावट
20 मार्च को केबल कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। पॉलीकैब इंडिया से हैवेल्स, फिनोलैक्स, आरआर काबेल जैसी कंपनियों के स्टॉक 14% तक लुढ़क गए।
Image credits: freepik
Hindi
क्यों टूटे केबल कंपनियों के शेयर
गिरावट की सबसे बड़ी वजह अडानी ग्रुप के केबल और वायर इंडस्ट्री में उतरने की खबर को माना जा रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
KEI इंडस्ट्रीज का शेयर 13.64% तक लुुढ़का
शुरुआती कारोबार में KEI इंडस्ट्रीज का शेयर 13.64% तक टूट गया। वहीं पॉलीकैब इंडिया का शेयर भी 8.84% तक लुढ़क गया।
Image credits: Drazen Zigic@freepik
Hindi
Havells का शेयर भी 4.53% तक टूटा
इसके अलावा हैवेल्स इंडिया के शेयर में 4.53% और फिनोलैक्स केबल्स के शेयर में भी 4 प्रतिशत तक की शुरुआती गिरावट देखने को मिली।
Image credits: freepik
Hindi
अडानी ग्रुप ने बनाई 'प्रणीता इकोकेबल्स'
बता दें कि अडानी ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी कच्छ कॉपर लिमिटेड ने 'प्रणीता इकोकेबल्स' नाम से एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाई है। इसमें कच्छ कॉपर की 50% हिस्सेदारी होगी।
Image credits: freepik
Hindi
क्या काम करेगी Adani की प्रणीता इकोकेबल्स
प्रणीता इकोकेबल्स मेटल प्रोडक्ट्स, केबल्स और वायर की मैन्यूफैक्चरिंग के अलावा मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और बिक्री का काम देखेगी।
Image credits: freepik
Hindi
बिड़ला ग्रुप पहले ही कर चुका केबल इंडस्ट्री में उतरने का ऐलान
बता दें कि अडानी ग्रुप से पहले बिड़ला ग्रुप ने भी वायर एंड केबल्स इंडस्ट्री में उतरने का ऐलान किया था। इस खबर के बाद भी तमाम वायर और केबल कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी थी।
Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi
Adani Enterprises के शेयर में दिखी मामूली बढ़त
गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 0.29% की मामूली बढ़त देखी जा रही है।